15 लाख की लागत से ग्रेवल सड़क का निर्माण बीच मे अटका !

0

नगर मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम खुरसोड़ी में करीब 15 लाख की लागत से ग्रेवल सड़क का निर्माण किया जा रहा है यह कार्य प्रारंभ तो हुआ लेकिन बीच में ही अटक गया, जिसके कारण ग्राम के लोगों में नाराजगी व्याप्त है।

ग्राम के लोगों द्वारा यह सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने का इंतजार किया जा रहा है, यह कार्य पिछले डेढ़ माह से बंद है इसके पीछे कारण मजदूरों का पेमेंट नहीं होना बताया जा रहा है।

यह कार्य 24 सितंबर से प्रारंभ हुआ है जो ग्राम खुरसोड़ी के पंचायत भवन के समीप से प्रारंभ होकर धान खरीदी केंद्र होते हुए नाले तक होना है दीपावली तक जो कार्य हुआ उसका भुगतान आधे मजदूरों को तो हो गया है लेकिन काफी मजदूरों को नहीं हो पाया, जिसके कारण मजदूरों द्वारा वहां सड़क निर्माण में कार्य करना ही बंद कर दिया गया है। इसके बारे में मोबाइल पर चर्चा करने पर ग्राम पंचायत खुरसोड़ी के सचिव कृष्ण कुमार रनगिरे ने बताया कि यहां निर्माण कार्य होना अभी बाकी है कार्य प्रारंभ हो गया था लेकिन लेबर पेमेंट नहीं हो पाया है जिसके कारण कार्य रुका हुआ है। जैसे ही शासन से राशि आएगी कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

जनपद पंचायत बालाघाट के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा रुपेश इवने ने बताया कि अभी सामग्री भुगतान इसलिए नहीं हो रहा है क्योंकि शासन से सामग्री मद की राशि प्राप्त नहीं हो रही है, जहां तक मजदूरी भुगतान की बात है तो तीन लाख 67 हजार मजदूरी का भुगतान हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here