16 दिन से लापता इंजीनियरिंग के छात्र की फांसी पर लटकी लाश बरामद

0

15 दिन पहले अपने घर से मोटरसाइकिल में घूमने जाने निकला युवक दीपेंद्र पिता नरबद परते 22 वर्ष इमली टेकरा हीरापुर थाना भरवेली निवासी की ग्राम केरा के जंगल में फांसी पर लटकीं लाश पायी गईं। भरवेली पुलिस ने इस युवक की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इमली टकरा हीरापुर निवासी नरबद परते भरवेली माइल से रिटायर्ड कर्मचारी है। जिनके परिवार में दो बेटे एक लड़की है सबसे छोटा बेटा दीपेंद्र जो भोपाल में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था। 9 नवंबर को दीपेंद्र भोपाल से अपने घर इमली टकरा हीरापुर आया था और घर में ही रहता था। जिसकी मानसिक स्थिति पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। 23 नवंबर को दोपहर 12 बजे दीपेंद्र अपने घर की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस एमपी 50एमसी6803 से भरवेली चौक तरफ से घूमने जाता हूं कहकर घर में बताकर निकाला था और साथ में अपना मोबाइल भी लेकर गया था। किंतु शाम तक दीपेंद्र अपने घर नहीं लौटा परिवार वालों ने दीपेंद्र के मोबाइल पर कॉल किया किंतु उसका मोबाइल बंद बता रहा था। परिवार वालों ने दीपेंद्र की भरवेली, रिश्तेदारी बैहर उकवा रूपझर बालाघाट में तलाश किये। किंतु दीपेंद्र का पता नहीं चला।24 नवंबर की शाम 6:00 बजे दीपेंद्र के गुम होने की रिपोर्ट उसके पिता नरबद परते के द्वारा भरवेली पुलिस थाना में की गई थी। भरवेली पुलिस ने गुम इंसान 46/2023 कायम किया था।
भरवेली पुलिस द्वारा भी अपने स्तर पर लापता दीपेंद्र की तलाश की जा रही थी। 9 दिसंबर को दोपहर में जब केरा के जंगल में वन कर्मचारी गस्त कर रहे थे तब उन्होंने जंगल में एक युवक की फांसी पर लटकी हुई लाश देखी। समीप ही एक मोटरसाइकिल खड़ी थी। जिसकी सूचना वन कर्मचारियों ने 100 डायल को दी 100डायल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फांसी पर लटकी हुई लाश के पास ही खड़ी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस के नम्बर एमपी 50 एम सी 6803 को सर्च करने पर यह मोटरसाइकिल राजेंद्र परते के नाम से पाई गई। भरवेली पुलिस ने राजेंद्र परते को इस संबंध में बताएं तब राजेंद्र परते अपने परिवार के साथ ग्राम केरा का जंगल पहुंचे जहा उन्होंने दीपेंद्र परते की फांसी पर लटकी हुई लाश देखी। राजेंद्र परते द्वारा की गई रिपोर्ट पर भरवेली पुलिस ने ग्राम केरा का जंगल पहुंचकर मृतक दीपेंद्र परते की फांसी पर लटकी हुई लाश बरामद की और पंचनामा कार्यवाही पश्चात लाश पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाए। इस युवक ने किस वजह से फांसी लगाई अभी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है आगे जांच भरवेली पुलिस द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here