जिला अधिवक्ता संघ के 21 वे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, दो सहसचिव, कोषाध्यक्ष, ग्रंथपाल और 10 कार्यकारिणी सदस्य के लिए अपना नामांकन फॉर्म जमा किया है। शनिवार को नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद स्कूटनी की गई। जिसमें जिला अधिवक्ता संघ के कुल 17 पदो के लिए 27 अभ्यार्थियों का नामांकन वैद्य पाया गया। जो 11 दिसंबर को नाम निर्देशन पत्र वापसी के दौरान तस्वीर साफ हो जाएगी की जिला अधिवक्तता संघ के चुनाव में कितने प्रत्याशी मैदान में होंगे। वही सचिव पद के लिए अधिवक्ता माधुरी कटरे ब्रम्ह के नामांकन पर अधिवक्ता महेन्द्र बिसेन ने आपत्ति दर्ज की थी। जिसे निर्वाचन अधिकारी के द्वारा माधुरी कटरा का फॉर्म निरस्त कर दिया गया है। वही नामांकन के अंतिम समय तक जिला अधिवक्ता संघ के ग्रंथपाल पद में एक ही नामांकन धनंजय देशमुख आवेदन जमा होने से उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय है, लेकिन इसकी अधिकारिक घोषणा, अभी नही की गई है।
जिला अधिकता संघ के चुनाव में 26 प्रत्याशी चुनाव में
जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता संतोष शुक्ला, सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता विजय गुप्ता, प्रशांतगिरी गोस्वामी, भूपेश शर्मा, प्रदीप सोनी और के.के. ठाकुर की मौजूदगी में 09 दिसंबर को नामांकन फार्म की अंतिम तिथि और समय पर पदो के लिए लड़ रहे अभ्यार्थियों ने नामांकन फार्म जमा किया।जिसके अनुसार अध्यक्ष के लिए प्रवेश मलेवार, अरविंद राय एवं आनंद टेंभरे, उपाध्यक्ष के लिए शंकर कनौजिया, अशोक शर्मा एवं मीना कुर्वे, सचिव के लिए महेन्द्र बिसेन एवं सुनील यादव, सहसचिव के लिए आनंद मेश्राम, डिगंबर ढेकवार, डिल्लनसिंह ताराम, राशिद अहमद एवं संगीता नागेश्वर, कोषाध्यक्ष के लिए संजय अग्निहोत्री एवं राकेश सिंगारे, ग्रंथपाल के लिए धनंजय देशमुख और कार्यकारिणी सदस्य के लिए सत्यप्रकाश सुलखे, गितेश्वरी कुंजाम, दिनेश्वरी राणा, आनंद गजभिए, अनिल अग्रवाल, शुभम बोस, मालती अवधवाल, तिलक कावरे, राकेश सिंगारे एवं सायरा शेख ने अपना नामांकन जमा किया है।
नाम वापसी और 20 को होगा मतदान
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव प्रक्रिया में नामांकन फार्म जमा होने और स्कूटनी होने के बाद अब 11 दिसंबर को चुनाव नहीं लड़ने वाले अभ्यार्थी अपना नाम वापस ले सकते है। जिसके बाद प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी और 20 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा।
सचिव पद पर अभ्यार्थी अधिवक्ता माधुरी कटरे ब्रम्ह का नामांकन निरस्त
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में सचिव पद के लिए अधिवक्ता श्रीमती माधुरी कटरे ब्रम्ह ने भी नामांकन दाखिल किया था, लेकिन प्रतिद्वंदी अभ्यार्थी अधिवक्ता महेन्द्र मधु बिसेन द्वारा माधुरी कटरे ब्रम्ह के निर्वाचन पर आपत्ति लेने के बाद निर्वाचन अधिकारी संतोष शुक्ला और टीम ने राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के दिशा निर्देशों के तहत उनका आवेदन निरस्त कर दिया है। जिला अधिवक्ता संघ निर्वाचन अधिकारी संतोष शुक्ला ने बताया कि आपत्तिकर्ता महेन्द्र देशमुख ने आपत्ति ली थी कि अधिवक्ता माधुरी कटरे ब्रम्ह, किशोर न्याय बोर्ड में सदस्य है और वह पीठासीन अधिकारी के साथ कार्यरत है। शासन से उन्हें वेतन और भत्ता प्राप्त होता है। इसलिए वह निर्वाचन में भाग लेने की पात्र नहीं है। जिसमें राज्य अधिवक्ता परिषद जबलपुर के निर्देशों के तहत अधिवक्ता माधुरी कटरे ब्रम्ह का सचिव पद के लिए नामांकन निरस्त कर दिया गया है।
मेरा नामांकन निरस्त नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ, अपीलीय समिति एवं हाईकोर्ट की लूंगी शरण-अधिवक्ता माधुरी कटरे ब्रम्ह
सचिव पद के नामांकन निरस्त पर अधिवक्ता माधुरी कटरे ब्रम्ह ने दूरभाष पर चर्चा करते हुए कहा कि स्थानीय निर्वाचन समिति अधिवक्ताओं के द्वारा निर्वाचन आचार संहिता के दौरान इस तरह की निर्रहता का उल्लेख नहीं किया गया था और ना ही इस संबंध में किसी तरह के दिशा निर्देश दिए गए थे। आज नामांकन स्कूटनी के दौरान मुझे मेरे विरूद्ध की गई आपत्ति पर सुनवाई का अवसर भी नहीं दिया गया एवं मेरा पक्ष जाने बगैर ही मेरा नामांकन निरस्त कर दिया गया। निर्वाचन समिति द्वारा किया गया यह कृत्य नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। इस दोषपूर्ण प्रक्रिया के विरूद्ध मेरे द्वारा अपीलीय समिति एवं माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष रिट पिटिशन प्रस्तुत की जाएगी। मै किशोर न्याय बोर्ड में मनोनित सदस्य है और किशोर न्याय बोर्ड में हमारा चयन समाजसेवा एवं हमारे व्यवसायिक अनुभव के आधार पर किया गया है एवं हमारे किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य के रूप में कार्य संपादित किए जाते है, जो जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को किसी भी तरह प्रभावित नहीं करते है, चूंकि सचिव का पद अवैतनिक है एवं लाभ के पद से आशय एक ही व्यक्ति द्वारा दो संस्थानो से वेतन लिया जाना है। ऐसे में मेरे द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के सचिव के रूप में नामांकन दाखिल किया जाना, लाभ के पद की श्रेणी में नहीं आता है।
कार्यकारिणी के चार महिला अधिवक्ताओं के बीच हो सकता है चुनाव
जिला अधिवक्ता संघ कार्यकारिणी के 10 पदो के लिए 10 ही नामांकन जमा हुए है, बावजूद इसके लिए चुनाव कराया जाएगा। चूंकि कार्यकारिणी सदस्य के लिए 4 महिलाओं ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जबकि नियमानुसार कार्यकारिणी में तीन ही पद महिलाओं के लिए आरक्षित है, आगामी 11 दिसंबर को नाम वापसी में यदि कार्यकारिणी सदस्य के निर्वाचन से कोई एक महिला अपना नामांकन वापस ले लेती है तो फिर चुनाव नहीं कराया जाएगा अन्यथा चार महिलाओं के बीच चुनाव कराया जाएगा और उसमें तीन ज्यादा मत लेने वाली महिलाओं को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निर्वाचित घोषित किया जाएगा।










































