18 जुलाई से शुरू होगा दस्तक अभियान

0

१६ जुलाई २०२२ विकासखंड वारासिवनी में १८ जुलाई से ३१ जुलाई २०२२ तक दस्तक अभियान का आयोजन किया जायेगा। शनिवार को सिविल अस्पताल वारासिवनी के सभाकक्ष खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रविंद्र  ताथोड़ वारासिवनी की अध्यक्षता में दस्तक अभियान के क्रियान्वयन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। दस्तक अभियान के तहत जन्म से  ०५ साल तक के बच्चों को बाल मृत्यु में कमी लाने के लिये बाल कुपोषण नियत्रंण, एनिमिया नियत्रंण, दस्तरोग नियत्रंण, ओआरएस व जिंक की गोली का सेवन कराने, निमोनिया का संस्था आधारित प्रबंधन, विटामीन ए, अनुपूरण पिलाना, कुपोषित बच्चों का एनआरसी के भर्ती कराना व जन्मजात विकृति वाले बच्चों का उपचार किया जायेगा। एएनएम आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, दस्तक कार्य योजना अनुसार घर.घर भ्रमण करेंगे व जन्म से ०५ साल के बच्चों को स्वास्थ सेवायें प्रदान किया जाना है। स्कूलों में हर मंगलवार को आयरन फोलिक एसीड गोलीयों का बच्चो को सेवन कराया जाना तथा ६ माह से ५ वर्ष तक के बच्चों को घर एवं आंगनवाड़ी में प्रति मंगलवार तथा प्रति शुक्रवार को एक एम एल आयरन सिरप पिलाए जाने के संबंध में बैठक में निर्देश दिए गये है । खंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री संजय तुरकर ने बताया कि  विकासखंड वारासिवनी  में १६२०० जन्म से ०५ साल के बच्चों की स्क्रीनिंग उपचार, जिंक व ओआरएस वितरण एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जाएगी। इस दौरान उक्त दस्तक अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं एवं सी एच ओ को प्रशिक्षण दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here