बैहर थाना क्षेत्र के आने वाले ग्राम सीताडोंगरी तिड़कीटोला में किसी ग्राम के एक 18 वर्षीय युवक ने अपने जीजा के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बैहर पुलिस ने मृतक युवक सावन पिता दीपसिंह कुसरे 18 वर्ष की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। इस युवक ने किस वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या की अभी पूर्ण रुप से स्पष्ट नहीं हो पाया है। किंतु प्रेम संबंध के चलते इस युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सावन के परिवार में माता-पिता और बड़ा भाई है। सभी लोग मजदूरी करते हैं । गांव में ही सावन का जीजा अशोक मरकाम रहता है।18 मार्च को सावन का जीजा अशोक मरकाम और बहन मजदूरी करने चले गए थे। उसका भांजा परीक्षा देने चला गया था। 9 बजे करीब सावन ने अपने जीजा के घर फांसी लगा लिया। इसके कुछ ही देर बाद परिवार के लोग आए और देखें सावन फांसी पर लटका हुआ था जिसे तुरंत फांसी से उतारकर बैहर का अस्पताल ले गए जहां पर सावन को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। सहायक उपनिरीक्षक कैलाश पटेल में अस्पताल पहुंचकर मृतक सावन की लाश बरामद की और पंचनामा कार्रवाई पश्चात लाश पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। युवक सावन में किस वजह से फांसी लगाई स्पष्ट नहीं हो पाया है किंतु अन्य जानकारी के मुताबिक सावन का गांव में किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस प्रेम प्रसंग के चलते सावन और लड़की के बीच कुछ कहासुनी हो गई जिसके आवेश में आकर सावन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आगे मर्ग जांच सहायक उपनिरीक्षक श्री पटेल द्वारा की जा रही है।