18 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण पांच मई से शुरू होने के आसार

0

प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण का काम पांच मई तक शुरू होने की उम्मीद है। सरकारी स्तर पर तैयारियों के मद्देनजर कहा जा रहा है कि इस तारीख तक टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो जाएगा। फिलहाल यह टीका उन्हीं लोगों को लगेगा, जिन्होंने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है। टीका निशुल्क लगेगा।

राज्य सरकार ने सभी को निशुल्क टीका लगाने के लिए 2700 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। टीकाकरण का कार्यक्रम एक मई से शुरू होना था, लेकिन टीके की डोज नहीं मिलने से इसमें देरी हो रही है। सरकार ने सीरम को 45 तो बायोटेक को 10 लाख टीकों का ऑर्डर दिया है।

अनुमान है कि तीन या चार मई तक यह डोज प्रदेश को मिल जाएगी। इसके बाद इन्हें सभी टीकाकरण केंद्रों पर भेजने की व्यवस्था की जाएगी। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को ही टीका लगाने की व्यवस्था के पीछे तर्क दिया गया है कि टीकाकरण केंद्रों पर अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए यह इंतजाम किए हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में टीका लगवाने के दौरान भी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, यह आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here