जिले के कुरई थाना अंतर्गत सिमरिया गांव में दो आदिवासियों की मौत के मामले में गरमाई राजनीति और स्थानीय लोगों का आक्रोश थम नहीं रहा है। वहीं पूरे घटनाक्रम से कई परिवारों की रातों की नींद उड़ गई है। दो आदिवासियों की हत्या के प्रकरण में 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी, जो फिलहाल जेल में हैं। 13 आरोपितों में 18 वर्षीय वेदांत चौहान भी शामिल है, जो पालिटेक्निक कालेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है। वेदांत की बहन सुमन चौहान का कहना है कि उसका भाई निर्दोष है। घटना के दिन वह एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, इसी दौरान कुछ लोग उसे अपने साथ ले गए। वहीं किसी संगठन से जुड़ा हुआ नहीं है। 6वें सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे वेदांत के मासिक टेस्ट चल रहे थे। वह इसकी की तैयारी कर रहा था। एमएससी की पढ़ाई कर रही वेदांत की बड़ी बहन सुमन का कहना है कि पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इस संबंध में परिवार ने जांच के लिए आए प्रतिनिधिमंडल से चर्चा कर अपना आवेदन दिया है। दादी सुशीला चौहान का कहना है कि वेदांत निर्दोष है।
बेटी ने कहा, आरोपितों को फांसी हो
इधर गौकशी के संदेह हुई मारपीट के बाद दम तोड़ने वाले संपतलाल बट्टी की बड़ी बेटी सीमा बट्टी का कहना है कि जो मेरे पिता के साथ हुआ, वो आरोपितों के साथ भी होना चाहिए। उनको फांसी होनी चाहिए। उनका घर भी गिरवाया जाना चाहिए। सरकार चाहे मुआवजा दे दे, लेकिन तसल्ली तभी मिलेगी, जब पिता के हत्यारों को फांसी की सजा होगी।