18 महीने के टॉप पर पहुंचा पेटीएम का शेयर, जानिए कहां तक जा सकती है कीमत

0

देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी के शेयर आज चार फीसदी की तेजी के साथ 18 महीने के हाई पर पहुंच गए। ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के करीब 2.3 करोड़ यानी 3.6 परसेंट इक्विटी शेयरों की अदलाबदली हुई। इससे कंपनी का शेयर 939 रुपये पर पहुंच गया जो इसका 18 महीने का उच्चतम स्तर है। दोपहर 12 बजे यह 1.11 परसेंट की तेजी के साथ 914.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी का शेयर नंवबर 2022 में न्यूनतम स्तर पर पहुंचा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रमोटर एंटफिन ने ब्लॉक डील के जरिए अपनी 3.6 परसेंट हिस्सेदारी बेची है।

Antfin चीन की फिनटेक कंपनी Ant Financial की सहयोगी कंपनी है जो नीदरलैंड्स से काम करती है। इस बिक्री के बाद एंटफिन होल्डिंग्स (Antfin Holdings) की पेटीएम में हिस्सेदारी घटकर 9.9 परसेंट रह गई है। इस साल पेटीएम के शेयरों में 70 परसेंट से अधिक तेजी आई है। हाल में कंपनी के रेवेन्यू में लगातार तेजी आई है जबकि घाटा कम हुआ है। यह शेयर नवंबर, 2022 के अपने न्यूनतम स्तर से 100 परसेंट से अधिक उछल चुका है। जानकारों का कहना है कि कंपनी फाइनेंशियल ईयर 2025 के मिड में ऑपरेटिंग ब्रेकईवन हासिल कर सकती है।

कहां तक जा सकती है कीमत

ग्लोबल रिसर्च एंड ब्रोकिंग फर्म Bernstein ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications Ltd की कवरेज शुरू कर दी है। उसने कंपनी के शेयर को आउटपरफॉर्म रेटिंग के साथ 1,100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक 12 ब्रोकरेज ने इसे खरीदने, दो ने होल्ड करने और किसी ने भी बेचने की सलाह नहीं दी है। पेटीएम का आईपीओ 2021 में आया था। बड़ी संख्या में रिटेल इनवेस्टर्स ने हिस्सा लिया था। इसका इश्यू प्राइस 2,150 रुपये था। लेकिन यह शेयर कभी भी अपने इश्यू प्राइस के आसपास नहीं पहुंच सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here