माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा बारहवीं दसवीं बोर्ड परीक्षा कराई जा रही है शनिवार को कक्षा बारहवीं का पेपर हुआ जिसमें बच्चों ने हिंदी विषय का पर्चा हल किया।
आपको बताये कि कक्षा 12 वीं में 20194 परीक्षार्थी दर्ज है जिसमें से 476 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, वही 19718 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में बैठकर हिंदी विषय का पर्चा हल किया। कक्षा बारहवीं के लिए बालाघाट जिले में 118 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, सभी केंद्रों में परीक्षा शासन के निर्देशों का पालन करते हुये सुचारू रूप से कराया जाना बताया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के उड़नदस्ता दल द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जाता रहा ताकि परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हो। शनिवार को भी जिले के किसी भी सेंटर में कोई नकल प्रकरण नहीं बनना बताया जा रहा है।