2 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ 3 व्यक्ति गिरफ्तार

0

ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम लिंगा से कटंगी रोड पर ऑटो में सवार तीन लोगों को 2 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार तीनों आरोपी इमरान खान पिता रहमान खान 34 वर्ष वार्ड नंबर 7 भरवेली विमल पिता अशोक कावड़े 29 वर्ष वार्ड नंबर 9 हट्टा और महेश पिता कारे लाल नागेश्वर 60 वर्ष वार्ड नंबर 16 लिंगा थाना ग्रामीण निवासी है जिनके पास से जप्त गांजा की कीमत 30 हजार रुपए बताई गई है। बीती रात यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस ने की। तीनों आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

ग्रामीण पुलिस के मुताबिक 9 एवं 10 जून की दरमियानी रात ग्रामीण थाने में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी ऑटो में कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर भरवेली तरफ से ग्राम लिंगा तरफ किसी व्यक्ति को देने जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर ग्रामीण थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने अपने स्टाफ के साथ दबिश देकर लिंगा से कटंगी रोड पुलिया के पास ऑटो के साथ खड़े 3 व्यक्तियों पूछताछ किए जिन्होंने अपना नाम इमरान खान वार्ड नंबर 7 भरवेली निवासी कावड़े वार्ड नंबर 9 हट्टा निवासी और महेश नागेश्वर वार्ड नंबर 16 ग्राम लिंगा निवासी बताएं जिनकी तलाशी लेने पर तीनों के सामूहिक कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 2 किलो 100 ग्राम पाया गया । जिसकी कीमत 30 हजार रुपए बताई गई तीनों व्यक्ति इस मादक पदार्थ गांजा को अवैध रूप से अपने कब्जे में रखे हुए थे। जिसे जप्त किया गया। ग्रामीण पुलिस ने तीनों व्यक्ति को मादक पदार्थ गांजा अवैध रूप से रखने के आरोप में धारा 8/20,29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर गांजा की इस तस्करी में उपयुक्त ऑटो MP50 R 0204 को जप्त किया गया। जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई गई है। ग्रामीण पुलिस ने तीनों आरोपी को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here