2 घंटे में पकड़ाया चोरी का आरोपी,सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम की सहायता से पुलिस को मिली सफलता !

0

कोतवाली पुलिस के मुताबिक 7 अक्टूबर की शाम 6.30 बजे महेन्द्र भ्रमित निवासी वार्ड नंबर 2 भटेरा चौकी द्वारा थाना कोतवाली में आकर सूचना दी गयी कि माईक्रो कंप्यूटर गोंदिया रोड से मोटर सायकिल होण्डा साईन गाडी चोरी हो गयी है।

कोतवाली थाना स्टाफ द्वारा तत्काल बल कार्यवाही करते हुये एवं सीसीटीव्हीज कंट्रोल रूम बालाघाट की मदद ली गयी । फरियादी के बताये अनुसार सीसीटीव्हील कंट्रोल रूम में बालाघाट हॉस्पीटल लोकेशन CCTV कैमरा में चेक करने पर 7 बजे एक अज्ञात लडके द्वारा गाडी चोरी कर ले जाते दिखाई दिया।

उसी क्रम में फालो करते हुये अवंतिबाई चौक CCTV कैमरे पर 5 बजकर 7 मिन्ट पर काली पुतली चौक CCTV कैमरे पर 17.08 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर साईकिल ले जाता दिखाई दिया ।

प्राप्त CCTV फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक श्री कानतोड़े , आरक्षक शैलेश गौतम ने आवेदक महेन्द्रे भ्रमित को लेकर तत्काल काली पुतली चौक के लिये रवाना हुये एवं मोटर सायकिल, मालिक द्वारा वाहन की पहचान किये जाने उपरांत महज 02 घण्टोा में ही चोरी गई मोटर सायकिल काली पुतली चौक से प्राप्त कर ली गयी और वाहन मालिक के सुपुर्द की गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here