2 दिन से लापता अभय का नहरवानी मुरम खदान के पानी भरे गड्ढे में तैरता मिला शव

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। हट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नहरवानी मुरम खदान के गड्ढे में भरे पानी से हट्टा पुलिस ने एक 24 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है जिसकी पहचान ग्राम केशलेवाड़ा निवासी 24 वर्षीय अभय पिता पूरनलाल लांजेवर के रूप में की गई है बताया जा रहा है कि अभय 30 सितंबर की शाम के घर से लापता था जिसका शव 2 दिन बाद नेहरवानी मुरम खदान के गड्ढे में भरे पानी से बरामद किया गया है जिसके शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों के सुपुर्द किया है वहीं हट्टा पुलिस द्वारा इस पूरे मामले में आगे की जांच शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम केशलेवाड़ा निवासी अभय का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था जो घर पर रहता था और रोजाना शाम के वक्त घूमने जाया करता था रोजाना की तरह 30 सितंबर बुधवार की शाम को वहा घूमने गया था जो देर रात तक घर वापस नहीं आया जिस पर उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी पूरी रात ढूंढने के बाद भी अभय का कहीं पता नहीं चलने पर उसके परिजनों ने 1 अक्टूबर गुरुवार को हट्टा थाना पहुंचकर अभय की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई वहीं पूरे दिन खोजबीन करने के बाद भी अभय का कहीं पता नहीं चला।शुक्रवार की सुबह ग्राम नेहरवानी निवासी ग्रामीण जीवन पटले ने पुलिस और अभय के परिजनों को मुरम के गड्ढे में भरे पानी में एक युवक का शव होने की जानकारी दी सूचना मिलने पर हट्टा थाना पुलिस और अभय के परिजन नहरवानी मुरम खदान पहुंचे जहां पुलिस ने अभय अभय का शव बरामद किया साथ ही परिजनों के बयान के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों को सौप दिया है वही हट्टा पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here