2 साल में 700 नई बसें उतरेगी सड़कों पर, 18 नए रूट तय; 5 बस स्टैंड और डिपो भी बनेंगे

0

अगले 2 साल में भोपाल के अंतिम छोर तक सिटी बसें दौड़ेंगी। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) ने 700 नई बसें और शहर की सड़कों पर उतारेगा। इनमें 300 डीजल, 300 CNG व 100 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं। 300 में से 50 बसें शुरू भी कर दी गई है। इनके लिए 18 नए रूट तय किए हैं। वहीं, 5 बस स्टैंड और डिपो भी बनेंगे। BCLL के अफसरों का दावा है, नए रूट पर बसें दौड़ाने से पूरा शहर कवर हो जाएगा। ऐसे में यात्रियों को टैक्सी या ऑटो का महंगा सफर नहीं करना पड़ेगा। डीजल की तुलना में इलेक्ट्रिक व CNG बसों का किराया कम रहेगा।

शहर में BCLL सिटी बसें संचालित कर रहा है। अभी 14 रूट पर 195 बसें चलाई जा रही है। 50 नई बसों को मिलाकर इनकी संख्या 245 हो गई है। CNG बसों के लिए आदमपुर छावनी में बड़ा गैस प्लांट प्रस्तावित है तो इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

नई 50 बसें इन रूटों पर चलेगी

  1. सिंधी कॉलोनी से आकृति ईको सिटी BDA कॉलोनी (रूट नं. 205)
  2. बैरागढ़ चिचली से कोच फैक्टरी (रूट नं. SR-8)
  3. गांधी नगर से अयोध्या बायपास (रूट नं. 115)
  4. कोकता से लालघाटी (रूट नं. 208)
  5. आकृति ईको सिटी से चिरायु हॉस्पिटल (रूट नं. TR-1)

होशंगाबाद रोड, कोलार, रायसेन रोड व करोंद में नए रूट होंगे

नई बसों के लिए जो 18 रूट तय किए गए हैं, उनमें अधिकांश होशंगाबाद रोड, कोलार, रायसेन रोड, नीलबड़-रातीबड़ व करोंद क्षेत्र के हैं। इन इलाकों में ही शहर का विस्तार हो रहा है। कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। मिडी बसें होने से इन कॉलोनियों की संकरी सड़कों पर भी बसें आसानी से आ-जा सकेंगी। बसों में सफर करने वालों को दो तरह से फायदा होगा। पहला घर के पास से ही बस मिल सकेगी और दूसरा ऑटो व टैक्सी में मनमाना किराया नहीं देना पड़ेगा।

वर्तमान में सिटी बस और ऑटो-टैक्सी के किराए की बात करें, तो बैरागढ़ से एमपी नगर के बीच सिटी बस का अधिकतम किराया 25 रुपये हैं, जबकि ऑटो या टैक्सी से 300 रुपये तक लिए जाते हैं। CM शिवराज सिंह चौहान ने सिटी बसों को शहर के 25 किमी दायरे के गांवों तक चलाने के निर्देश BCLL और नगर निगम को दिए हैं। ऐसे में आसपास के गांवों से शहर में आने वाले लोगों को भी परिवहन का अच्छा साधन मिल जाएगा।

यहां बनेंगे अत्याधुनिक बस स्टैंड/डिपो

  • बैरसिया
  • पुतलीघर
  • भानपुर
  • कजलीखेड़ा
  • नादरा

नई बसों में ये सुविधा

  • CCTV कैमरे से लैस रहेंगी बसें।
  • लाइव ट्रैकिंग सिस्टम के लिए GPS लगा।
  • मोबाइल एप से भी लाइव ट्रेकिंग।
  • बसों में पैनिक बटन, ताकि दुर्व्यवहार होने पर कार्रवाई की जा सके।

अभी इन रूटों पर इतनी बसें

रूट नंबरइतनी बसेंरूट
SR-217नेहरू नगर से कृष्णा हाइट्स कटारा हिल्स
SR-423करोंद से बैरागढ़ चिचली
30912लांबाखेड़ा से अर्चना होम्स
SR-517चिरायु हॉस्पिटल से अवधपुरी
TR-115चिरायु हॉस्पिटल से आकृति ग्रीन
TR-4A03चिरायु हॉस्पिटल से बंगरसिया
TR-4B32गांधी नगर से वर्धमान
SR-1A16चिरायु हॉस्पिटल से बैरागढ़ चिचली
SR-117फंदा से कजलीखेड़ा
30308फंदा से कजलीखेड़ा
30408अयोध्या नगर से रंगमहल
30610हलालपुर से एम्स हॉस्पिटल
30710ओरिएंटल कॉलेज से हबीबगंज रेलवे स्टेशन
31107नारियलखेड़ा से एलएनसीटी कॉलेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here