हाईकोर्ट से मिले आदेश पर अमल करते हुए यातायात पुलिस द्वारा नगर में संचालित सवारी ऑटो के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है, जहां नगर में अवैध रूप से संचालित होने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर जुर्माने की रकम वसूली जा रही है ।जिसका एक नजारा मंगलवार को नगर में देखने को मिला। जहां यातायात पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत 20 से अधिक ऑटो चालकों पर कार्यवाही कर उनसे जुर्माने की रकम वसूल की।जहां यातायात पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से ऑटो चालक नाराज खासा नाराज है। जिन्होंने यातायात पुलिस पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए ऑटो की कुल कीमत और हैसियत से अधिक जुर्माने की राशि मांगने की बात कही है।
ऑटो चालकों का आरोप है कि किसी एक दस्तावेज कम होने पर भी , उतना ही चालान वसूला जा रहा है जितना चालान बिना दस्तावेज के ऑटो चालकों से लिया जा रहा है। वहीं उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए तीन सवारी की जगह 10 से 12 सवारी भरकर ऑटो दौड़ाने वाले ऑटो चालकों पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाने का आरोप लगाया है। जिन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए 10 हज़ार 700 रु जुर्बने कीरकम को कम किए जाने की मांग की है।
वही इस पूरे मामले को लेकर दूरभाष पर की गई चर्चा के दौरान यातायात थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक ही ऑटो चालक के ऑटो संबधित दस्तावेजों की जांच, सघन चेकिंग अभियान चलाकर की जा रही है ।जहां ऑटो चालकों से ऑटो चलाने संबंधित वैध दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। जहां वाहन का बीमा फिटनेस, पियुसी,आरसी, लाइसेंस ,टैक्स परमिट आदि
दस्तावेज मांग कर उन दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जहां दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर नियम मुताबिक उन पर वैधानिक कार्यवाही कर नियम के तहत ही जुर्माने की रकम वसूली जा रही है।