20 साल पहले रिवाल्वर और 12 कारतूस के साथ लापता पूर्व सांसद का गनमैन पर मामला दर्ज !

0

कोतवाली पुलिस ने 20 साल पहले शासकीय रिवाल्वर एवं कारतूस के साथ लापता प्रधान आरक्षक भारतसिंह छठवी वाहिनी बल जबलपुर के विरुद्ध अमानत में खयानत करने का आरोप में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। उस समय प्रधानआरक्षक भारतसिंह बालाघाट के सांसद प्रहलाद सिंह पटेल के गनमैन थे जो लापता हो गए जो अब तक नहीं मिल पाए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 1999 में जब प्रहलाद सिंह पटेल जिले के सांसद थे और वे बालाघाट नगर के विवेकानंद कॉलोनी में रहते थे जिनकी सुरक्षा के लिए प्रधान आरक्षक 811 भारतसिंह वाहिनी जबलपुर को शासकीय रिवाल्वर एवं 12 कारतूस देकर सांसद प्रह्लाद सिह पटेल की सुरक्षा में गनमैन की ड्यूटी हेतु 30 दिसंबर 1999 को तैनात किया गया था।

किन्तु 3 अगस्त 2001 को प्रधान आरक्षक भारत सिंह शासकीय रिवाल्वर एवं 12 नग कारतूस के साथ विवेकानंद कालोनी बालाघाट से लापता हो गए ।

इस संबंध में 20 फरवरी 2003 को कोतवाली बालाघाट में प्रधान आरक्षक भारतसिंह के गुम होने की रिपोर्ट की गई थी और गुम इंसान 8/03 कायम किया गया था।

कोतवाली पुलिस द्वारा पिछले 20 साल से प्रधान आरक्षक भारत सिंह की तलाश की जा रही थी। चुकी प्रधान आरक्षक भारत सिंह रिवाल्वर और कारतूस के साथ लापता है। प्रधान आरक्षक भारत सिंह शासकीय सेवक थे और उनके द्वारा उक्त शासकीय संपत्ति रिवाल्वर और कारतूस को जमा नहीं किया गया और उसने शासकीय संपत्ति रिवाल्वर और कारतूस अमानत में खयानत कर दिए ।

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने प्रधान आरक्षक भारत सिंह के विरुद्ध धारा 409 भादवी के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here