20 हजार रूपये रिश्वत लेते बाबू रंगे हाथ गिरफ्तार

0

लोकायुक्त जबलपुर टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए पेंशन और पीपीओ के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक से रिश्वत मांगने वाले एक बाबू को 20 हजार रू की रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. लोकायुक्त द्वारा यह कार्यवाही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर की गईं है. लोकायुक्त की गिरफ्त में आए बाबू का नाम सहायक ग्रेड 2 बाबू लक्ष्मी प्रसाद उइके बताया गया है. जिसे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर 20 हजार रू रिश्वत की रकम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किए गए बाबू पर लोकायुक्त द्वारा भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चांगोटोला संकुल में पदस्थ सहायक ग्रेट टू श्रेणी के बाबू लक्ष्मी प्रसाद उईके ने सेवानिवृत्त उच्च श्रेणी शिक्षक लखनलाल लांजेवार से उनकी पेंशन और पीपीओ जारी करने के एवज में 20 हजार रू की मांगी थी. जिसकी शिकायत रिटायर्ड शिक्षक श्री लांजेवार द्वारा एक माह पूर्व लोकायुक्त जबलपुर से की गई थी. जिसकी शिकायत पर सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर लोकायुक्त टीम की टीम ने डीईओ कार्यालय के बाहर छापामार कार्यवाही करते हुए बाबू लक्ष्मीचंद उईके को 20 हजार  रू की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.छापामार कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त जबलपुर की इस टीम में डीएसपी दिलीप झड़वड़े,निरीक्षक कमल उईके,भूपेंद्र दीवान,जुनैद खान,विनोद चौहान, विजय, अंकित दाहियार, राजेश विश्वकर्मा सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।
रिकवरी निकालने की धमकी दे रहा था बाबू
बताया जा रहा है कि उच्च श्रेणी के शिक्षक लखनलाल लांजेवर 31 मई 2022 को नगरवाड़ा स्कूल से रिटायर्ड हुए थे.जिन्होंने बाबू से उनकी पेंशन की कार्यवाही करने के लिए कहा था. लेकिन बाबू लक्ष्मीचंद उईके ने बिना पैसों के कोई काम नहीं होने की बात कहते हुए पेंशन और पीपीओ जारी करने के नाम पर 20 हजार रू रिश्वत की मांग की थी.वही रिश्वत की रकम न देने पर ऑडिट ना करने, रिकॉर्ड में गड़बड़ी करने और उल्टे श्री लांजेवार पर रिकवरी निकालने की धमकी दे रहा था. जिससे परेशान होकर श्री लांजेवार ने  1 माह पूर्व लोकायुक्त जबलपुर में इसकी शिकायत की थी. जहां लोकायुक्त टीम ने फरियादी लांजेवार  से मुलाकात कर आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई और जैसे ही आरोपी बाबू ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर रिश्वत की रकम स्वीकार की वैसे ही लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
आज की कार्यवाही से मैं संतुष्ठ हूं -लखनलाल लांजेवार
लोकायुक्त टीम जबलपुर द्वारा की गई इस कार्यवाही को लेकर की गई चर्चा के दौरान फरियादी लखनलाल लांजेवार ने बताया कि वे  उच्च श्रेणी शिक्षक के पद पर नगरवाड़ा स्कुल में पदस्थ थे. जहां से 31 मई 2022 को वे रिटायर हो गए. रिटायर होने के बाद जब भी वे पेंशन के लिए आते थे, तो उन्हें पैसों की मांग की जाती थी. बाबू लक्ष्मीचंद उईके जो चांगोटोला हाई सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ है. उन्होंने पेशन और पीपीओ जारी करने के लिए 20, हजार रू  की रिश्वत मांगी थी और पैसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आने को कहा था. उन्होंने बताया कि इसके पहले ऑडिट के लिए उन्हें डीईओ कार्यालय बुलाया गया था उस समय राजेश रंगारे बाबू और पमटवार बाबू ने भी उनसे पैसों की मांग की थी. वे  रिश्वत की रकम नहीं देना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने एक माह पूर्व लोकायुक्त में इसकी शिकायत की थी.उन्होंने बताया कि बाबू लोग उन्हें धमकी दे रहे थे कि रिकॉर्ड ठीक नहीं है, ऑडिट भी करना है.ऐसे में रिकवरी निकाल देंगे, आज मुझे रिश्वत में मांगी गई 20 हजार रू की रकम के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बुलाया गया था. जिसकी जानकारी उन्होंने लोकायुक्त को दी थी और लोकायुक्त की टीम ने आरोपी बाबू को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है आज जो कार्यवाही हुई है मैं उससे संतुष्ट हूं।
भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत की जाएगी कार्यवाही -दिलीप झड़वड़े
वही कार्यवाही को लेकर की गई चर्चा के दौरान लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झड़वड़े ने बताया कि रिटायर्ड शिक्षक श्री लांजेवार ने उन्हें शिकायत की थी कि उनकी पेंशन और पीपीओ प्रकरण बनाने के नाम पर चांगोटोला संकुल में पदस्थ सहायक ग्रेड टू बाबू लक्ष्मी प्रसाद उईई के द्वारा 20हजार रू रिश्वत की मांग की गई है. आज बाबू ने उइके को डीईओ कार्यालय के बाहर 20 हजार रू रिश्वत की रकम के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है. जिसपर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here