22 और मरीज कोरोना पॉजीटिव्ह आए

0

बालाघाट (पदमेश न्यूज)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 सितंबर 2020 को देर रात में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बालाघाट जिले के 22 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजीटिव्ह पाए गए हैं। इन सभी मरीजों को उपचार के लिए कोविड सेंटर गोंगलई बालाघाट में भर्ती कराया गया है। कोरोना पॉजीटिव्ह पाये गये 22 मरीजों में एक मरीज बुढ़ी बालाघाट, एक मरीज पिपरटोला, एक मरीज किरनापुर तहसील के ग्राम कनेरी, एक मरीज ग्राम आमगांव, एक मरीज बालाघाट तहसील के ग्राम हिरापुर, एक मरीज रामपायली, एक मरीज लालबर्रा तहसील के ग्राम बकोड़ा, 07 मरीज ग्राम जाम, 02 मरीज ग्राम पनबिहरी, 05 मरीज कोबरा बटालियन बडग़ांव के एवं एक मरीज तिरोड़ी तहसील के ग्राम सुकली का है। सुकली का मरीज तुमसर महाराष्ट्र से आया है। जबकि शेष 21 मरीज पूर्व में कोरोना पॉजीटिव्ह आये मरीजों के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए है इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 630 मरीज कोरोना पॉजीटिव्ह पाए जा चुके हैं। इनमें से 242 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 379 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, 06 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है।
नपा टीम ने बूढ़ी के तीन मकानों को सील कर 13 लोगों को किया होम क्वॉरेंटाइन

वही आज नगर पालिका टीम के द्वारा बूढ़ी के तीन मकान को सील किया गया आपको बताएं कि इस कार्यवाही के दौरान 13 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है जिस क्षेत्र में नगरपालिका टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है वहां नप अध्यक्ष सहित दो पार्षदों का निवास स्थान भी है जिन्हें एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here