30 अक्टूबर को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 22 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2031 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1855 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 154 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 110 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को कोरोना पाजेटिव पाये गये 22 मरीजों मे किरनापुर तहसील के ग्राम कोकना के 08 मरीज, लांजी तहसील के ग्राम टेकरी का 01 मरीज, लांजी का 01 मरीज, बिरसा तहसील के ग्राम बंधनखेरो-मंडई के 03 मरीज, बैहर तहसील के ग्राम बिरवा का 01 मरीज, लालबर्रा तहसील के ग्राम कटंगझरी का 01 मरीज, बड़गांव के 05 मरीज एवं बालाघाट तहसील के ग्राम हरदोली का 01 मरीज एवं ग्राम नाहरवानी का 01 मरीज शामिल है।