बिरसा पुलिस ने ग्राम मालिया के अगरिया टोला अंधे हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए फगनी बाई पति फंदनसिह पुसाम 55 वर्ष की हत्या करने के आरोप में उसके पड़ोसी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया ।
गिरफ्तार दोनों आरोपी सवनु पिता तबलू परते 50 वर्ष अगरिया टोला ग्राम मालिया और उसके साथी महासिह पिता समारू मरावी 45 वर्ष ग्राम भीतरीपानी ग्राम मालिया निवासी है। जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल बैहर भिजवा दिया गया है। इन दोनों आरोपी ने जादू टोने के शक में फगनी बाई पुसाम की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी ।