नगर के तहसील कार्यालय स्थित सामुदायिक भवन में 12 जनवरी को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाया जाने को लेकर आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक एसडीएम केसी बोपचे तहसीलदार राजेंद्र टेकाम सहित अन्य गणमान्य नागरिक व अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वीरांगना रानी अवंती बाई स्टेडियम में भव्य गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजन को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसमें ध्वजारोहण एनसीसी की परेड विभिन्न स्कूलों एवं विभागों की झांकी नृत्य और पूर्व की तरह ही उत्साह और धूमधाम से गणतंत्र दिवस को मनाया जाने की बात कहीं गई। वही अधिकारी कर्मचारियों को 1 दिन पूर्व शासकीय इमारतों एवं नगर के चौक चौराहों पर उजाला किए जाने एवं 26 जनवरी की सुबह ध्वजारोहण किए जाने निर्देशित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शासकीय अधिकारी कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।