टीम इंडिया के कप्तान इस सीरीज में कमाल के फॉर्म में हैं। वह इस सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज हैं और 700 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए हैं, लेकिन उन्होंने खुद बताया कि कौन सी पारी उनके लिए सबसे बेस्ट है।
अपने बल्ले से धमाल मचा रहे टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर अलग ही अंदाज में दिखे हैं। गिल कप्तानी में भले ही गलतियां कर रहे हैं, लेकिन बतौर बल्लेबाज उनका नया जन्म हो चुका है। सीरीज शुरू होने से पहले उन्होंने कहा था कि वह इस सीरीज के बेस्ट बैटर बनना चाहते हैं और अब जबकि 4 मुकाबले हो चुके हैं गिल अपनी कथनी को सच कर चुके हैं। 4 मैच की 8 पारी में गिल 90.25 की औसत और 65.28 की स्ट्राइक रेट से 722 रन बना चुके हैं। वह कप्तान डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं। गिल ने इंग्लैंड दौरे पर अब तक 4 शतक लगा चुके हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 269 रन रहा है।
गिल ने अपनी पारी को दी रेटिंग
गिल ने पहले टेस्ट में एक, दूसरे टेस्ट में 2 और चौथे टेस्ट में एक शतकीय पारी खेली। लीड्स में गिल ने 147 रन की पारी खेली थी, जबकि एजबेस्टन में उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेली। तीसरे टेस्ट में वह कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में जब टीम इंडिया को सबसे ज्यादा उनकी जरुरत थी तो उन्होंने सामने से लीड करते हुए 103 रन की जुझारू पारी खेल दी।
गिल ने अपने 4 शतकीय पारी में से मैनचेस्टर की पारी को सबसे ऊपर रेट किया है। गिल ने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी की थी। गिल और राहुल के बाद जडेजा और वाशिंगटन ने 5वें विकेट के लिए 203 रन की साझेदारी की जिससे टीम इंडिया ड्रॉ करने में कामयाब रही। गिल की यह पारी जिस परिस्थिति में आई उन्होंने इसे इंग्लैंड दौरे की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया। सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से लंदन ओवल में खेला जाएगा।