29 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर देहशोषण करने के आरोप में आरोपी मनोहर गिरफ्तार

0

एक 29 वर्षीय युवती के साथ जबरदस्ती बलात्कार और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसका दे शोषण करने के आरोप में आरोपी मनोहर पिता तुलसीराम यादव 21 वर्ष ग्राम टोपला थाना गढ़ी निवासी को गिरफ्तार कर लिया। गया। यह कार्रवाई 1 अक्टूबर की रात्रि गढ़ी पुलिस ने की। गिरफ्तार इस आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भिजवा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह 29 वर्षीय युवती पिछले डेढ़ साल से स्व सहायता समूह में काम करती है और मनोहर यादव भी पिछले 1 साल से स्व सहायता समूह में इस युवती के साथ ही काम करता था ।2021 में जब यह युवती में किराए के कमरे में रहती थी। तब जुलाई 2021 की शाम 6:00 बजे मनोहर यादव ने युवती के कमरे में आकर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया था। और किसी को बताने पर उसने इस यूस को जान से मार डालने की धमकी दी थी।जिसके डर के कारण यह युवती घटना के संबंध में किसी को नहीं बता पाई। 21 अगस्त 2021 को यह युवती मनोहर यादव के साथ बालाघाट किसी काम सेआई थी किन्तु उस दिन काम नही होने से दोनों को बालाघाट के होटल में रुकना था। होटल में उन्हें रुकने नहीं देंगे कहकर मनोहर यादव ने मार्केट से मंगलसूत्र खरीदा कर लाया और युवती को पहना दिया और उसकी मांग में सिंदूर भी भर दिया था। रात में दोनों होटल में रुके जहा मनोहर यादव ने इस युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया और अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिया था और मनोहर यादव ने इस संबंध में किसी को बताने पर युवती को वीडियो और फोटो वायरल कर देने की धमकी दिया ।जिसके बाद मनोहर यादव इस युवती को उसकी अश्लील वीडियो और फोटो भेजकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। 23 सितंबर 2022 को मनोहर यादव ने इस युवती को अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने किराए कमर में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दिया ।मनोहर यादव की धमकी और ब्लैकमेलिंग से परेशान इस युवती ने 1 अक्टूबर को गढ़ी थाना पहुंचकर इस घटना की रिपोर्ट की थी। गढ़ी पुलिस ने इस युवती द्वारा की गई रिपोर्ट पर मनोहर यादव के विरुद्ध धारा 376,376(2)N,506,509,भादवि,धारा3(2)v,3(2)va,3(1)(W)(i) अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया और युवती द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने के तुरंत बाद ही रात्रि में ही गढ़ी पुलिस ने मनोहर यादव को उसके घर ग्राम टोपला में गिरफ्तार किया। जिसे 2 अक्टूबर को बैहर की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में बैहर जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here