3 चरणों का निर्वाचन आयोग ने तैयार किया खाका

0

मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आम निर्वाचन 2022 के लिए ब्लॉक वार चुनाव करवाए जाने का खाका तैयार कर लिया गया है।

जिसके लिए बकायदा प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया गया है। जिसमें तारीखो का हालांकि ऐलान नहीं किया गया है उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही तारीखों का ऐलान भी कर दिया जाएगा।

18 मई 2020 की देर शाम को जारी किए गए पत्र के अनुसार वर्ष 2009-10 की भांति आगामी पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे।

नवीन परिसीमन 2022 के आधार पर चुनाव करवाए जाएंगे जिसके लिए आगामी दिनों में तारीखों का ऐलान होगा लेकिन चुनाव किस तरह से होंगे उसकी घोषणा मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है।

बालाघाट जिले के भीतर प्रथम चरण में बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी, खैरलांजी में चुनाव होंगे। द्वितीय चरण में लांजी, किरनापुर, कटंगी। इसी प्रकार तृतीय चरण में बालाघाट लालबर्रा बिरसा विकासखंड में चुनाव करवाए जाएंगे।

आपको बता दें कि जिले के भीतर 690 पंचायत, 11 हजार 430 वार्ड पंच। इसी तरह 10 जनपद पंचायत की 220 जनपद सदस्य और जिले की 27 जिला पंचायत सदस्य सीट के चुनाव होंगे।

आपको बता दें कि वर्ष 2021-22 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एलान के दौरान भी तीन स्तर पर चुनाव करवाए जाने की घोषणा हुई थी। इस दौरान भी लगभग इसी तरह चुनाव की प्रक्रिया के लिए विकास खंडों का चयन किया गया था।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीन चरण का ऐलान होने के बाद अब प्रदेश वासियों के साथ ही जिले वासियों को भी तारीखों के ऐलान का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here