नई दिल्ली: जेद्दा में हाल ही में आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन हुआ, जिसमें कुछ युवा प्लेयर्स पर भी बोली लगी है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं 3 ऐसे युवा प्लेयर्स के बारे में जो मौका मिलने पर आगामी सीजन में अच्छा कर सकते हैं।
सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान को इस बार पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा है। मुशीर लगातार बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उन्होंने इस साल हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में 2 शतक ठोके थे। इसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में अपने भाई की तरह लगातार रन बना रहे हैं। अब आईपीएल में भी मुशीर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगेे।