बालाघाट (पदमेश न्यूज़)। नगर में पिछले 16 वर्षों से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा बालाघाट द्वारा बालाघाट महोत्सव का आयोजन किया गया है। जहां 3 से 11 अप्रैल तक आयोजित इस बालाघाट महोत्सव में रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा बालाघाट द्वारा 17वे वर्ष आयोजित इस बालाघाट महोत्सव में 4 से 6 अप्रैल तक इंटर स्कूल कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा तो वही बालाघाट गोट टैलेंट सीजन 4 का आयोजन 7 अप्रैल को होगा। इसके अलावा लिटिल चैंप किड्स फैशन शो का आयोजन 8 अप्रैल को किया जाएगा। तो वही बालाघाट महोत्सव में पहली बार जबलपुर के कलाकारों द्वारा शिवतांडव की अनोखी प्रस्तुति देखने को मिलेगी। जहां जबलपुर से आने वाले 35 कलाकार 9 अप्रैल को शिवतांडव की प्रस्तुति देंगे। तो वही 10 अप्रैल को मेकअप आर्टिस्ट द्वारा महिला श्रृंगार की नई प्रस्तुति पेश की जाएगी। तो वही 11 अप्रैल को पुरस्कार वितरण के साथ बालाघाट महोत्सव का समापन किया जाएगा जिसकी तमाम जानकारी गुरुवार को हनुमान चौक केशर प्लाजा परिसर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा बालाघाट के पदाधिकारियों द्वारा दी गई है।
एक ही परिसर में तरह तरह का उत्सव
आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया गया कि बालाघाट महोत्सव व्यापार मेले इस बार कला, संस्कृति, रोजगार, स्वास्थ्य, फन, फुड और मनोरंजन के संगम है। जिसमें देश के विभिन्न राज्यो के फर्नीचर के साथ ही राजस्थानी फुड और दालभाटी चूरमा का स्वाद के साथ कई नई व्यंजन का स्वाद, फुड स्टॉल में होगा। यही नहीं बल्कि लोकल फॉर वोकल की तर्ज पर बालाघाट हॉट का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कला वस्तु का प्रदर्शन होगा। इस दौरान कुम्हार के मिट्टी के बर्तन, टोकरी बनाने वाले, बॉस से बनी तरह तरह की वस्तु, स्थानीय सब्जी भाजी आदि के लिए भी लोकल लोगो को स्टॉल प्रदान किए जाएगे ।तो वही बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता डांस सिंगिंग, लोकनाट्य सहित मनोरंजन के अन्य आयोजन कर युवाओ को प्रतिभा निहारने के लिए मंच भी प्रदान किया जाएगा।