जिले के चांगोटोला थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बटुआ से 3 दिन से लापता एक व्यक्ति की इसी ग्राम के नाला किनारे झाड़ी से बरामद की गई। मृतक बराती लाल पिता सुंदर लाल मर्सकोले 55 वर्ष द्वारा शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या की जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
चांगोटोला पुलिस ने इस व्यक्ति की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को बराती लाल घर से निकला था। किंतु शाम को भी घर वापस नहीं लौटा । तब परिवार वाले ने सोचा कि बराती लाल ग्राम बकवाड़ा खेत गया होगा और वही झोपड़ी में होगा यह सोच कर परिवार के लोगों ने बराती लाल की खोजबीन नहीं की।
15 जुलाई को दोपहर में ग्राम बटूवा निवासी एक व्यक्ति अपने खेत जा रहा था तभी उसे नाला किनारे झाड़ी से दुर्गंध आई तब उसने जाकर देखा एक पेड़ में बराती लाल फांसी पर लटका हुआ था ।
लाश अधिक दिन की होने से खराब हो चुकी थी। खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और देखें।










































