3 सूत्री मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

0

नवीन अंशदाई पेंशन योजना अंतर्गत काटी जाने वाली राशि की पासबुक संधारण के आदेश जारी करने, पिछले 5 वर्षों से लंबित परामर्श दात्री समिति की बैठक का आयोजन कराने और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रशिक्षण, अधिकारियों कर्मचारियों के विकासखंड में ही आयोजित कराने की प्रमुख मांग को लेकर मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। जहां अधिकारियों कर्मचारियों को हो रही विभिन्न परेशानियों का हवाला देते हुए उनकी यह मांग जल्द से जल्द पूरी किए जाने की गुहार लगाई गई।इस दौरान संयुक्त मोर्चा ने स्पष्ट कर दिया कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता और मांगे पूरी नहीं की जाती तो वे अन्य तरीकों से अपनी बात शासन-प्रशासन तक पहुंचाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here