31 मार्च तक स्कूल बंद,ऑनलाइन और मोहल्ला क्लास के भरोसे पढ़ाई

0

मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए अब 31 मार्च तक के लिए स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं, जिससे यह पूरा सत्र ऑनलाइन क्लास और मोहल्ला क्लास के भरोसे ही चलेगा, यह तय हो चुका है।

या मोहल्ला क्लास इसी तरह से चलते रहें और उनका क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो इसके लिए बकायदा शनिवार को जनपद शिक्षा कार्यालय में प्रधान पाठकों की बैठक आयोजित की गई जिसमें भविष्य के लिए बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाने के लिए योजनाएं बनाई गई।

हालांकि कोरोना संक्रमण काल में बच्चों की शिक्षा को चालू रखने के लिए शासन के पास मोहल्ला क्लास और ऑनलाइन के अलावा दूसरा कोई विकल्प मौजूद नहीं है। लेकिन शिक्षक भी इस बात को मानते हैं कि मोहल्ला क्लास और ऑनलाइन से छात्रों को स्कूल जैसे बेहतर सुविधा तो नहीं मिल सकती।शिक्षकों की तरह डीपीसी पीएल मेश्राम भी मानते हैं कि स्कूल तो स्कूल होता है। हर क्लास की पढ़ाई अलग तरीके से होती है। मोहल्ला क्लास में एक साथ पहली से पांचवी और आठवीं तक के छात्र पढ़ाई कर रहे हैं जिसमें दक्षता का तो कोई सवाल ही नहीं है बस उद्देश्य ही है कि छात्र पढ़ाई से जुड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here