मंगलवार का दिन जिला मुख्यालय के लिए सबसे ज्यादा गमजदा रहा। जब शहर के कई क्षेत्रों में निवासरत लोगों के मौत के समाचार मिलते रहे। इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित जागपुर घाट श्मशान में मंगलवार की शाम तक 14 शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस तरह यह आंकड़ा जिले भर में कुल 31 तक पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह से लेकर शाम तक जिला मुख्यालय के कोविड-अस्पतालों फिर लगातार लोगों की मौत होने की जानकारी मिलती रही। देर शाम तक 14 शव का अंतिम संस्कार श्मशान घाट में किया गया उससे पहले सोमवार की देर रात को 6 शव का अंतिम संस्कार श्मशान घाट में किया गया था।
बीते दिनों की तरह वारासिवनी तहसील हमें भी संक्रमित लोगों की मौत का सिलसिला चलता रहा इस दौरान सिविल अस्पताल में 2 लोगों की मौत हुई। तो रामपायली में 1 और मोहगांव खुर्द में एक व्यक्ति की मौत हुई।
कुछ इसी तरह के हालात लांजी के भी बने हुए हैं मंगलवार को बीते दिनों की तरह यहां भी समाचार मिलते रहे। शाम होते तक नगर पंचायत लाजी के द्वारा 7 शव का अंतिम संस्कार किया गया।
जिले के वनांचल क्षेत्र के तहसील और ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। इस बात के प्रमाण बैहर और आसपास के क्षेत्र से मिल रहे हैं जहां महज 10 दिनों के भीतर 30 से अधिक शव का अंतिम संस्कार किया गया है।