मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट और मंडला के लिए केंद्र सरकार ने अपने खाते का पिटारा खोल दिया है नक्सल प्रभावित जिले में विकास के लिए 33 सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति मिली गई है।
शुक्रवार की रात को प्रेस से चर्चा करते हुए सांसद डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन ने इस बात की जानकारी दी बताया कि जिले के साथ ही मंडला जिले के भीतर ऐसे स्थान जहां पर दुर्गम स्थान है और सड़क की बहुत अधिक जरूरत है और स्थानों का चयन किया गया है इस सूची में 33 लड़के शामिल है जिनकी लंबाई 289 किलोमीटर है। यही नहीं इन सड़कों के निर्माण के लिए 15 नवंबर तक डीपीआर तैयार कर शासन को भेजना है जिसके बाद जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जा सके।