34 और मरीज कोरोना पॉजीटिव्ह आए

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। 19 सितंबर को देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 34 और मरीज कोरोना पॉजीटिव्ह पाए गए है। कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजीटिव्ह मरीजों में से 13 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 19 सितम्बर को डिस्चार्ज कर दिया गया है । इस प्रकार जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 270 हो गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को कोरोना पॉजीटिव्ह पाए गए मरीजों में 10 मरीज बालाघाट नगरीय क्षेत्र के शामिल हैं इनमें वार्ड नंबर 32 का 43 वर्षीय पुरुष, विवेकानंद कॉलोनी का 55 वर्षीय पुरुष वार्ड नंबर 23 की 35 वर्षीय महिला व 34 वर्षीय पुरुष और वार्ड नंबर 22 मार्डीकर गली के एक ही परिवार के 6 सदस्य शामिल है. इसी प्रकार कोरोना पॉजीटिव्ह आए मरीजों में वार्ड नंबर 11 बेयर का 29 वर्षीय पुरुष किरनापुर तहसील के ग्राम कनेरी का 45 वर्षीय पुरुष, कोबरा बटालियन बडग़ांव के दो जवान, सारद पटेल टोला के 40 वर्षीय व 36 वर्षीय दो पुरुष, ग्राम बम्हनगांव का 31 वर्षीय पुरुष, हॉस्पिटल कॉलोनी कटंगी वार्ड नंबर 4 का 33 वर्षीय पुरुष, ग्राम गर्रा गोसाई का 22 वर्षीय युवक, सेलवा का 53 वर्षीय पुरुष, सीताखोह का 22 वर्षीय युवक, बिछुवा का 27 वर्षीय युवक, वारासिवनी का 65 वर्षीय पुरुष, परसवाड़ा का 29 वर्षीय युवक, कटंगा का 40 वर्षीय पुरुष, उकवा के डॉक्टर दंपत्ति और एक 12 वर्षीय बालिका, लांजी तहसील के ग्राम सुलसुली का 57 वर्षीय पुरुष, नीम टोला लांजी का 25 वर्षीय युवक भुरसाडोंगरी का 41 वर्षीय पुरुष, बिरसा का 35 वर्षीय पुरुष, लालबर्रा तहसील के ग्राम बहियाटिकुर का 33 वर्षीय पुरुष और ग्राम खामघाट की 46 वर्षीय महिला शामिल है। डॉक्टर पांडेय ने बताया कि शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार 13 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 19 सितंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 721 मरीज कोरोना पॉजीटिव्ह पाए जा चुके हैं. इनमें से 270 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 441 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, 3 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है और 7 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है।
कोरोना की चपेट में कोबरा बटालियन

नक्सल उन्मूलन के लिए तैनात की गई कोबरा बटालियन जो वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों में अपनी सेवाएं दे रही है उनके बेस केम्प किरनापुर स्थित बडग़ांव के भीतर कोरोनावायरस ने दस्तक तक दे दी है। महज कुछ दिनों के भीतर आधा दर्जन से अधिक जवान और उनके परिजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार बीते दिनों कोबरा बटालियन के 1 जवान और उनका परिवार बाहर से लौटा जो प्रथम दृष्टया कोरोना पॉजीटिव्ह पाया गया, उसके बाद लगातार यहां से मरीजों के निकलने की संख्या जारी है।
कोरोना की दस्तक बना चिंता का विषय

आपको बता दें कि किरनापुर तहसील मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर बडग़ांव में कोबरा बटालियन का बड़ा रिहायशी बेस कैंप है जिसमें अनुमान के मुताबिक लगभग 1 सैकड़ा से अधिक जवान और उनके परिजन रहते हैं ऐसे में बेहद सुरक्षित और संरक्षित और अनुशासित क्षेत्र में कोरोना की दस्तक निश्चित ही यहा पर रहने वाले जवानों और उनके परिजनों के लिए चिंता का विषय बनते जा रहा है।
3 मकान सील-17 लोग कोरोनटाइन

शहर के भीतर कोरोनावायरस मरीजों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बड़ी तेजी से वृद्धि हो रही है जिस कारण नगरपालिका के टीम को रोजाना पॉजीटिव्ह आए मरीजों के मकान सील करने पड़ रहे हैं और उनके संपर्क में आए लोगों होम कोरोनटाइन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 19 सितंबर को शहर के वार्ड नंबर 1 में एक घर को सील किया गया और घर के 7 सदस्य को होम कोरोनटाइन किया गया। वार्ड नंबर 13 में चार लोगों को और इसी तरह वार्ड नंबर 11 में छह लोगों को होम कोरोनटाइन ने किया। इस तरह शहर के भीतर 19 सितंबर को तीन घरों को सील करते हुए उसमें रहने वाले 17 लोगों को होम कोरोनटाइन किया गया है।
बैहर में कोरोना के बड़े विस्फोट का डर

बालाघाट जिले के अन्य स्थानों के साथ-साथ बैहर तहसील मुख्यालय में भी बीते दिनों से कोरोना मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है। वर्तमान समय में शहर के 1 दर्जन से अधिक मकान सील किए गए हैं तो वहीं कुछ क्षेत्रों को कंटेंटमेंट घोषित कर दिया गया है। शहर के उन लोगों को सबसे अधिक डर सता रहा है जो बीते दिनों एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसकी बड़ी वजह यह है कि 18 सितंबर की देर रात को आई रिपोर्ट के अनुसार मृतक व्यक्ति के परिजन पॉजीटिव्ह पाए गए हैं। जो अंतिम संस्कार के दौरान कई लोगों के संपर्क में आए हैं।
कंटेनमेंट जोन एरिया घोषित कर दी गई हिदायत
प्रशासन द्वारा 18 सितंबर की रात को ही शहर के वार्ड नंबर 11 को कंटेनमेंट जोन एरिया घोषित करते हुए लोगों को हिदायत दी गई है कि इस क्षेत्र में अति आवश्यक काम होने पर ही आए, घर से बाहर निकलते समय कोरोनावायरस गाइड लाइन पालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here