बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। 17 सितंबर को देर रात में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बालाघाट जिले के 35 मरीज कोरोना पॉजीटिव्ह पाए गए हैं। इनमें 13 लांजी तहसील के, 03 बिरसा के, 02 किरनापुर के, 07 लालबर्रा के, 6 बालाघाट के, 02 लामता के, 01 खैरलांजी और 01 वारासिवनी का मरीज शामिल है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजीटिव्ह पाये गये मरीजों में लांजी तहसील के ग्राम मनेरी के 03 मरीज, लांजी के 06 मरीज, ग्राम बडग़ांव का एक, टेडवा के 03 मरीज, बिरसा तहसील के भीमजोरी के 02 मरीज एवं पिपरटोला का एक मरीज, किरनापुर तहसील के ग्राम कान्द्रीकला का एक मरीज, कनेरी का एक मरीज, लालबर्रा तहसील के ग्राम पिपरिया का एक, बघोली का एक, बम्हनी का एक, मानपुर के 02, बिरसोला के 02 मरीज, लालबर्रा का एक मरीज, मोतीनगर रामटेककर गली बालाघाट के 02 मरीज, वार्ड नंबर-01 बूढ़ी बालाघाट का एक, वार्ड नंबर-12 बालाघाट का एक, वार्ड नंबर-19-बगीचाटोला का एक, बालाघाट तहसील के ग्राम हीरापुर का एक मरीज, बनियाटोला वारासिवनी का एक, खैरलांजी तहसील के ग्राम भौरगढ़ का एक एवं वार्ड नंबर-05 वारासिवनी का एक मरीज शामिल है। इन मरीजों में 29 पुरूष एवं 06 महिला मरीज है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 665 मरीज कोरोना पॉजीटिव्ह पाए जा चुके हैं। इनमें से 277 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 379 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, 06 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 03 मरीजों की मृत्यु हो गई है।