वन अधिकारियों कर्मचारियों ने बिरसा दमोह सामान्य वन परिक्षेत्र के सालेटेकरी के तोरंगा निवासी दो व्यक्तियों के घर से सागौन और बीजा प्रजाति की 35 नंग चिरान जप्त की है।
सर्च वारंट के आधार पर की गई इस छापेमार कार्यवाही में वन अमले ने तोरंगा निवासी कमलेश और पतराम मदार के खिलाफ वन अपराध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जहां सर्च वारंट के साथ वन अमले ने कमलेश और जोईधा के घर की तलाशी ली जहां आरोपियों के घर से वन अमले ने सागौन प्रजाति की 08 नंग तो वही बीजा प्रजाति की 27नंग ऐसे कुल 32 नंग चिरान जप्त की है। जहां मौके पर ही पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही कर दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अपराध अधिनियम से संबंधित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।