38 साल पहले कपिल देव की कप्तानी में विश्व चैंपियन बना था भारत

0

25 जून 1983, ही वह दिन था जब कपिल देव की कप्तानी में भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम इंडिया सिर्फ 183 रन बनाने में सफल रही। वहीं बाद में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 140 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत ने 43 रनों से मैच जीत लिया। भारत की ओर से क्रिश श्रीकांत ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए थे। उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन के स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाया था। वहीं टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उस समय विवियन रिचर्ड्स का डंका बजता था। मदन लाल ने जैसे ही विवियन रिचर्ड्स (33) को आउट किया, विपक्षी टीम दबाव में आ गई। देखते ही देखते कैरेबियाई टीम ने 76 रन पर 6 विकेट गंवा दिए और भारत जीत की ओर बढ़ गया। मोहिंदर अमरनाथ ने माइकल होल्डिंग का अंतिम विकेट लेकर भारत को पहली बार विश्व कप का खिताब दिलाया था। (नीचे देखिए फाइनल का वीडियो)

Updated: | Sat, 26 Jun 2021 09:47 AM (IST)

1983 World Cup Final Video: 38 साल पहले कपिल देव की कप्तानी में विश्व चैंपियन बना था भारत, देखिए Highlights
1983 World Cup Final Video: भारतीय कप्तान कपिल ने रिचर्ड्स का बेहतरीन कैच लपका था जो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

1983 World Cup Final Video: 25 जून 1983, ही वह दिन था जब कपिल देव की कप्तानी में भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। इंग्लैंड के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए इस मैच में टीम इंडिया सिर्फ 183 रन बनाने में सफल रही। वहीं बाद में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 140 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत ने 43 रनों से मैच जीत लिया। भारत की ओर से क्रिश श्रीकांत ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए थे। उनके अलावा कोई बल्लेबाज 30 रन के स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाया था। वहीं टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उस समय विवियन रिचर्ड्स का डंका बजता था। मदन लाल ने जैसे ही विवियन रिचर्ड्स (33) को आउट किया, विपक्षी टीम दबाव में आ गई। देखते ही देखते कैरेबियाई टीम ने 76 रन पर 6 विकेट गंवा दिए और भारत जीत की ओर बढ़ गया। मोहिंदर अमरनाथ ने माइकल होल्डिंग का अंतिम विकेट लेकर भारत को पहली बार विश्व कप का खिताब दिलाया था। (नीचे देखिए फाइनल का वीडियो)https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.469.0_en.html#goog_1009568599Ads by Jagran.TV

कपिल देव के कैच ने पलटा मैच

1983 World Cup Final मैच के हीरो बने थे कपिलदेव। भारतीय कप्तान कपिल ने रिचर्ड्स का बेहतरीन कैच लपका था जो मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। इससे पहले सेमीफाइनल में कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपनी 175* रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम को जीत दिलायी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here