भरवेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मानेगांव में विगत दिवस 4 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जनक मरावी को गठित पुलिस टीम द्वारा बालाघाट बसस्टैंड से पकड़ा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मानेगांव निवासी 4 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना विगत 5 एवं 6 अक्टूबर की मध्य रात्रि में हुई थी, तबसे आरोपी फरार चल रहा था। इस मामले में महिला संगठन द्वारा पुरजोर तरीके से आवाज उठाई जा रही थी तथा एसपी कार्यालय एवं भरवेली थाने में ज्ञापन के माध्यम से आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की गई थी। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर महिला संगठन द्वारा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 रुपये का नगद इनाम घोषित किया गया था तथा एसपी के निर्देश पर भरवेली थाना प्रभारी टीआई रविंद्र कुमार बारिया के नेतृत्व में टीम गठित कर घटनास्थल से फरार आरोपी की पतासाजी के लिए लगातार खोजबीन किया जा रहा था। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई उस अज्ञात आरोपी का नाम झनक मरावी ग्राम भंडेरी चौकी डाबरी निवासी है। भरवेली पुलिस की गठित की गई टीम द्वारा ग्राम गांगुलपारा, टेकाड़ी, धनसुआ एवं उकवा, भंडेरी, दहियान टोला, मुंडा, पितकोना, डाबरी, पाथरी, बंजारी घाटी जैसे नक्सली क्षेत्र में दिन रात आरोपी की तलाश किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर आरोपी झनक मरावी को गठित टीम द्वारा शुक्रवार को बालाघाट बसस्टैंड से गिरफ्तार किया गया।