40 वर्षीय व्यक्ति का फांसी में लटका मिला शव लामता के ग्राम सलगटोला का मामला

0

लामता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैहर रोड ग्राम सलगटोला के समीप एक आम के पेड़ से पुलिस ने फांसी के फंदे पर लटका हुआ एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक का नाम ग्राम दौनी निवासी 40 वर्षीय रेवलाल पिता मंगल लोहार बताया गया है. जिसके आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को बरामद कर अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी की. वही उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवलाल लोहार रात को खाना खाकर गणेश पंडाल के तरफ गया था.उसके बाद बाहर जा रहा हु यह कहकर रात करीब 11 बजे घर से निकला था.जो वापस घर लौट कर नहीं आया. उधर शुक्रवार की सुबह गांव का एक व्यक्ति कही जा रहा था जिसे ग्राम सलगटोला के समीप एक आम के पेड़ में रस्सी के फंदा लटका हुआ शव दिखाई दिया. अन्य लोगो के साथ शव के करीब जाने पर ग्रामीणों ने शव की पहचान रेवलाल के रूप में की, जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा उसके परिजनों को दी गई. जहां मौके पर पहुंचे परिजनों ने मामले की सूचना लामता पुलिस को दी .वहीं लामता पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फांसी के फंदे पर लटके हुए शव को बरामद कर परिजनों के बयान दर्ज किए, वहीं पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी कर जाफ़ौ 174 के तहत मर्ग कायम किया.जिसके तुरंत बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां शव का पोस्टमार्टम कर शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वही लामता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.हालांकि रेवलाल की मृत्यु किस कारण से हुई है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.लेकिन उसके फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि रेवलाल ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here