लालबर्रा नगर मुख्यालय के बालाघाट रोड़ स्थित एक निजी कालेज के सामने से आबकारी विभाग व पुलिस विभाग ने टाटा सूमो वाहन से खड्डे के बने २० कार्टून में रखे ६९० नग शराब की बाटल बरामद किया है जिसकी कीमत ४१२०० रूपये है एवं पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय वारासिवनी मेें पेश कर वहां से जेल भेज दिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन के द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाये रखने एवं धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है इसी दौरान पुलिस क्षेत्र का भ्रमण कर रही थी तभी पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि बिरसोला की ओर से चार पहिया वाहन से अवैध शराब की कार्टून (पेटी) लेकर कुछ लोग लेकर आ रहे है । जिसके बाद बालाघाट रोड़ स्थित ओरीयंटल कालेज के सामने घेराबंदी कर कार को रूकवाया गया और वाहन चलाने वाले से पता पुछा गया तो उसने अपना नाम मो. आरीफ कुरैशी गफ्फार २२ वर्ष अमोली निवासी बताया एवं वाहन की चैंकिग की गई तो खड्डे के बने हुए कार्टुन के २० नग थे जिसे खोलकर देखा गया तो शराब की बाटल थी और प्रत्येक नग १८० एमएल के देशी शराब सफेद से भरे हुए थे यानि कुल ६९० नग जिसकी अनुमानित कीमत ४१२०० रूपये आंकी गई है।