5 आरोपी गिरफ्तार,सागौन वन कटाने पर कार्यवाही

0

वन विभाग द्वारा वर्ष 2015 में किए गए सागौन वन प्लांटेशन को काटकर उसमें आशियाना बनाना और खेती करना कुछ ग्रामीणों को उस वक्त महंगा पड़ गया जब वन विभाग की टीम ने कार्यवाही कर वनोपज को नुकसान पहुंचाने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

ताजा मामला दक्षिण उकवा सामान्य परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिठली जाल्दा संरक्षित कक्ष क्रमांक 1911 से जुड़ा है। जहां ग्राम लिमोटी के पांच ग्रामीणों ने वन विभाग के सागौन प्लांटेशन पर कुल्हाड़ी चलाकर जंगल की साफ-सफाई की और वहां आशियाना बना कर खेती करने का काम कर रहे थे ।

वही वनोपज को काटने और वन भूमि पर कब्जा करने के आरोप में वन विभाग की टीम ने मामले से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ताजा मामला दक्षिण उकवा सामान्य परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिठली जाल्दा संरक्षित कक्ष क्रमांक 1911 से जुड़ा है। जहां ग्राम लिमोटी के पांच ग्रामीणों ने वन विभाग के सागौन प्लांटेशन पर कुल्हाड़ी चलाकर जंगल की साफ-सफाई की और वहां आशियाना बना कर खेती करने का काम कर रहे थे ।

वही वनोपज को काटने और वन भूमि पर कब्जा करने के आरोप में वन विभाग की टीम ने मामले से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here