कोतवाली पुलिस ने नगर के वार्ड नंबर 10 मटन मार्केट में गौ मांस बेचते हुए एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया। जिनके पास से करीब 5 किलो गोमांस जप्त किया गया है।
गिरफ्तार महिला सुल्ताना बेगम उर्फ बाया पति रियाज खान 50 वर्ष और उसके बेटे निजामुद्दीन खान पिता रियाज खान 24 वर्ष दोनों वार्ड नंबर 10 मटन मार्केट बालाघाट निवासी है। जिन्हें 21 मई को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 मई को कोतवाली के उप निरीक्षक आर एस कौशल को सूचना मिली कि नगर के वार्ड नंबर 10 मोटर मार्केट में एक महिला और उसके बेटा अपने घर के सामने प्लास्टिक की थैली में गो मांस रखकर बेच रहे हैं। इस सूचना पर उपनिरीक्षक श्री कौशल अपने स्टाफ के साथ वार्ड नंबर 10 मटन मार्केट पहुंचे।
पुलिस को देख कर महिला और उसका बेटा छिपने का प्रयास करने लगे। दोनों को मौके पर पकड़े। जिन्होंने पूछताछ करने पर अपना नाम सुल्ताना बेगम उर्फ बाया पति रियाज खान और उसके बेटे ने निजामुद्दीन पिता रियाज खान वार्ड नंबर 10 मटन मार्केट निवासी बताये जिनके पास से पॉलिथीन में रखें करीब 5 किलो गो मांस पाया गया।
जिनके पास उक्त गोमांस अपने कब्जे में रखने के संबंध में कोई अनुमति संबंधित दस्तावेज नहीं पाए गए। जिनका यह कृत्य धारा 5/9 मध्य प्रदेश को वंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 का पाए जाने से दोनों मां-बेटे के कब्जे से गौ मांस बरामद किया गया और दोनों मां-बेटे को उक्त अपराध में गिरफ्तार किया गया। जिन्हें 21 मई को न्यायालय पेश किया