5 सूत्रीय मांगो को लेकर राज्य शिक्षक संघ ने सौपा ज्ञापन

0

रविवार को नगर के कमला नेहरू हाल में राज्य शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया.आयोजित इस बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने वर्षों से लंबित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आपसी विचार विमर्श किया. तो वहीं उन्होंने अपनी मुख्य 5 सूत्रीय मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाते हुए तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.तहसील कार्यालय मे सौपे गए इस ज्ञापन मे उन्होंने प्रदेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. वही उन्होंने नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता सूची जारी करने, क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, क्रमोन्नति प्राप्त अध्यापक संवर्ग को अलग पदनाम  देने, वेतन वृद्धि और नवनियुक्त शिक्षकों के 100% वेतन भुगतान के साथ 3 वर्ष के स्थान पर परिवीक्षा अवधि 2 वर्ष किए जाने की मांग की. वहीं मांग पूरी ना होने पर संघ के बैनर तले आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here