5 वर्षीय बालक प्रिंस की नहर में धकेलकर की गई थी हत्या थी !

0

वर्तमान समय में थोड़ी सी बात और किसी से हुई कहासुनी कितने बड़े घटनाक्रम को अंजाम दे सकती है, इस बात का अनुमान लगाना बहुत ही असंभव है, बीते दिनों खैरलांजी थाना अंतर्गत कच्चेखनी गांव में जो घटनाक्रम हुआ उससे हर कोई स्तब्ध है। कैसे एक 16 वर्ष की नाबालिक लड़की एक 5 वर्षीय नन्हे बालक की हत्या कर देती है, यही नहीं उसका प्लान तो उस बालक की बहन की हत्या करने का भी था लेकिन शायद वह इसमें सफल नहीं हो सकी।

खैरलांजी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कच्चेखनी समीप नहर में 5 वर्षीय बालक प्रिंस पिता सुरेंद्र घुनाडे की नहर में धकेल कर उसकी हत्या की गई थीऔर उसकी बड़ी बहन तन्नू उर्फ आराधना 7 वर्ष को तालाब में ढकेल कर उसकी हत्या करने की कोशिश की गई थी।

इस घटना को ग्राम सालेटेका की की एक 16 वर्षीय नाबालिक लड़की ने आपसी रंजिश के चलते घटित की थी । यह 16 वर्षीय नाबालिक लड़की कक्षा 12वीं की छात्रा है।

चलिए इस पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जानकारी देते हैं योगेश्वरी पति सुरेंद्र घुनाड़े जो ग्राम किन्ही की रहने वाली है।जिसका मायका सालेटेका का है।
योगेश्वरी किन्ही के अलावा अपने मायके सालेटेका में अपने बच्चे बेटे प्रिंस बेटी तन्नू उर्फ आराधना के साथ रहती है।

जिसका पति बाहर कमाने खाने चले जाता था। योगेश्वरी के पड़ोस में यह नाबालिक 16 वर्ष की लड़की अपने परिवार के साथ रहती है जो कक्षा 12वीं की छात्रा है।

बताया गया है कि घटना के कुछ दिन पहले योगेश्वरी और इस 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ झगड़ा हुआ था और योगेश्वरी ने इस 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसके चरित्र को लेकर आपत्तिजनक गालियां दे दी थी। जिसकी रंजीश यह नाबालिक लड़की बनाई हुई थी और वह योगेश्वरी से बदला लेने की फिराक में थी।

17 अक्टूबर को सुबह 8 बजे इस नाबालिक लड़की ने योगेश्वरी के बेटे प्रिंस और बेटी तनु उर्फ आराधना को चॉकलेट खिलाने का लालच देकर दोनों को साइकिल में बैठा कर नहर के पास ले गई और इस नाबालिक लड़की ने मासूम बालक प्रिंस को नहर में धक्का देकर गिरा दिया जिससे उसकी मौत हो गई जिसके बाद यह नाबालिक लड़की ने बालक प्रिंस को ढूंढने के बहाने, आराधना को साइकिल में में बैठा कर तालाब के पास ले जाकर इस नाबालिक लड़की ने आराधना को भी धक्का देकर तालाब में गिरा दी है और वहां से फरार हो गई।

आराधना तालाब किनारे लगी घास पकड़कर रो रही थी तभी एक व्यक्ति ने आराधना की आवाज सुनी और उसे तालाब से बाहर निकाला। इधर प्रिंस की लाश नहर से बहती हुई है ग्राम कच्चेखानी तरफ पहुंची।

जिसे गांव वालों ने देखें और खैरलांजी पुलिस को सूचना दी गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद आराधना सदमे में होने से उसने तुरंत कुछ नहीं बता पाई।

किंतु मर्ग जांच दौरान पूछताछ करने पर तन्नू उर्फ आराधना ने उक्त 16 वर्षीय नाबालिग लड़की द्वारा किए गए कृत्य के संबंध में बताई।

थाना प्रभारी जयसिराम बरडे ने मर्ग जांच उपरांत इस मामले में मासूम बालक प्रिंस की हत्या और आराधना 7 वर्ष की तालाब में फेंक कर हत्या करने की कोशिश करने के आरोप में उक्त 16 वर्षीय नामक लड़की के विरुद्ध धारा 302, 307 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया और उसे इस अपराध में गिरफ्तार करके 22 अक्टूबर को बालाघाट की बाल न्यायालय में पेश कर दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here