कोरोना संक्रमण महामारी के नए वेरिएंट मिलने के बाद प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है,
इसी कड़ी में नए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा 28 नवंबर की देर शाम को आदेश जारी किया गया। जिसमें पहली से 12वीं कक्षा तक कक्षाएं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 50 प्रतिशत क्षमता से संचालित करने के आदेश दिए गए हैं।
इस दौरान विद्यालयों में कक्षा बार नियमित दिवसों के अतिरिक्त अन्य देशों में डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई संचालित करने के भी आदेश दिए गए हैं आपको बता दें कि पूर्व की तरह छात्र जिस दिन स्कूल नहीं जाएंगे उस दिन उनकी ऑनलाइन क्लास आयोजित की जाएगी।
आदेश में इस बात को स्पष्ट कर दिया गया है कि वर्तमान समय में संचालित होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के कार्यक्रम को पूरी तरह संचालित किया जाएगा। इस आदेश को तत्काल लागू करने के आदेश दिए गए हैं।