52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ंत

0

आज आईपीएल के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेन्जर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है। RCB प्लेऑफ का टिकट पक्का कर चुकी है, इसलिए आज के मुकाबले में इनकी कोशिश होगी कि प्वाइंट टेबल में टॉप-2 टीमों में शामिल हो जाएं। RCB 12 मैचों में 16 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। ऐेसे में नंबर दो की पोजिशन हासिल करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की नजरें अब बाक़ी बचे दो मैचों में जीत हासिल करने पर होगी। वहीं लगातार हार झेल रही सनराइजर्स हैदराबाद के पास खोने को कुछ नहीं है, इसलिए इनके लिए ये मुकाबला सम्मान की लड़ाई से ज्यादा कुछ नहीं होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में चोट का कोई मसला नहीं हैं और सभी बड़े खिलाड़ी फिट हैं। ऐसे में RCB की टीम अपनी मजबूत टीम के साथ हैदराबाद का मुकाबला करना चाहेगी। यूएई लेग में आरसीबी के लिए युज़वेंद्र चहल उनके प्रमुख गेंदबाज़ रहे हैं और उनके नाम पांच मैचों में 10 विकेट हैं। टीम इनका पीरा इस्तेमाल करना चाहेगी।

वहीं सनराइज़र्स के लिए अब यह प्रयोग का समय है। पिछले कुछ मैचों में वह युवाओं को मौक़ा दे रही है। इस मैच में भी यही देखने को मिल सकता है। सनराइज़र्स हैदराबाद का शीर्ष बल्लेबाज़ी क्रम बहुत मज़बूत है, लेकिन उनके मध्य और निचले क्रम में बड़े नामों की कमी है। इनकी गेंदबाज़ी हमेशा से उनकी मज़बूती रही है, लेकिन इस बार राशिद ख़ान के अलावा उनका कोई भी गेंदबाज़ कुछ खास नहीं चला। SRH टीम ने डेविड वॉर्नर को पहले ही प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उनकी जगह जेसन रॉय को मौका दिया गया, जिन्होंने अर्धशतक जड़ा। लेकिन पिछले 2 मैचों में जेसन का बल्ला भी शांत रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here