हाल ही में ब्रिटिश कोर्ट ने दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम को उनकी पूर्व पत्नी हया बिंत अल हुसैन से तलाक के बदले में उन्हें और बच्चों को 730 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया है। इसे ब्रिटेन के इतिहास का सबसे महंगा तलाक बताया जा रहा है और हर कहीं इन दिनों इसी तलाक के चर्चे हैं।
बड़े भाई के मौत के बाद बने शासकशेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर हैं और निजी तौर पर उन्होंने शिक्षा हासिल की है। बाद में उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में बेल स्कूल ऑफ लैंग्वेज में एडमिशन लिया था। 1995 में शेख मोहम्मद दुबई के क्राउन प्रिंस बने, जिसका मुख्य उद्देश्य रेगिस्तान के इस छोटे से हिस्से को दुनिया के सबसे शानदार रिजॉर्ट और व्यावसायिक डेस्टिनेशन में बदलना था। 2006 में अपने बड़े भाई की मृत्यु के बाद, शेख मोहम्मद को दुबई का शासक और संयुक्त अरब अमीरात का प्रधानमंत्री और उप राष्ट्रपति नामित किया गया था।
शेख ने की है कुल 6 शादियांशेख ने 1979 में शेखा हिंद बिन्त मकतूम बिन जुमा अल मकतूम से शादी की, जो उनकी पहली पत्नी थी। दूसरी पत्नी राजकुमारी हया बिंत अल-हुसैन हैं, जो जॉर्डन के हुसैन की बेटी हैं। इसके अलावा भी शेख मोहम्मद ने 4 शादियां की और उनके 16 बच्चे हैं। उन्होंने 2019 में राजकुमारी हया को बिना बताए ही शरिया कानून के तहत तलाक दे दिया था। हया दुबई छोड़ चुकी हैं और पिछले कुछ सालों से ब्रिटेन में ही रह रही हैं, उन्होंने शेख के खिलाफ ब्रिटिश कोर्ट में तलाक के बदले मुआवजा राशि की मांग की थी।
ये है दुनिया के कुछ महंगे तलाक– जेफ बेजोस ई कॉमर्स कंपनी Amazon के चीफ हैं। साल 2019 में उनका पत्नी मैकेंजी के साथ तलाक हो गया था। उन्होंने पत्नी को करीब 2 लाख करोड़ रुपए तलाक के बाद दिए।- फ्रेंच अमेरिकन बिजनेसमैन ओलिस वाइल्डेंस्टीन का साल 1999 में पत्नी जोसलीन संग तलाक हुआ था। तलाक के बाद उन्हें जोसलीन को करीब 16 हजार करोड़ रुपए देने पड़े थे।
बिल ग्रॉस एसेट मैनेजमेंट कंपनी पिमको के को ओनर हैं. साल 2016 में उनका तलाक हो गया था। तब उन्हें अपनी पत्नी सू ग्रॉस को करीब 8 हजार करोड़ रुपए देने पड़े थे।- रूपर्ट मर्डोक का नाम मीडिया मुगल के तौर पर पूरी दुनिया में मशहूर है। उन्हें पत्नी अन्ना टोर्व से तलाक के लिए भारी भरकम रकम खर्च करनी पड़ी थी। तब इस तलाक के बाद सेटलमेंट के लिए मर्डोक ने 7 हजार करोड़ रुपए दिए थे।- हेरल्ड हैम स्टेनली मॉर्गन कंपनी के मालिक हैं। साल 2012 में उनका पत्नी एन अर्नाल से तलाक हो गया था। हेरल्ड हैम को इस तलाक के बाद बतौर सेटलमेंट मनी करीब साढ़े 6 हजार करोड़ रुपए देने पड़े थे।










































