6 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी हनुमान जयंती

0

श्री राम जन्मोत्सव के बाद जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील व ग्रामीण अंचलों में भगवान श्री राम के परम भक्त संकट मोचन हनुमान जयंती की तैयारी शुरू हो चुकी है। जहां जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील व ग्रामीण अंचलों में पूरे देश की तरह 6 अप्रैल को हनुमान जयंती का पर्व हर्षोल्लास व भक्ति भाव के साथ मनाया जाएगा। जहां प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। इसी कड़ी मे जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत हिरापुर में हनुमान जयंती के अवसर श्री हनुमद महापुराण कथा का आयोजन एक पखवाड़े के रूप मे मनाया जा रहा है। जहा सार्वजनिक संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्री हनुमद महापुराण कथा का आयोजन 31 मार्च से जारी है। मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्री हनुमद महापुराण कथा के तीसरे दिन आज सोमवार को मंदिर प्रांगण में हनुमान जी की झांकी निकाली गई, जो मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पंडाल पहुंची। जहां सतना से पधारें कथावाचक आचार्य श्री विजय तिवारी द्वारा हनुमान जन्मोत्सव, हनुमान चालीसा की संगीतमय प्रस्तुति दी गई। जहां श्रद्धालु भक्त ,भक्ति भाव के साथ झूमते नाचते गाते नजर आए। आपको बताए की ग्राम हीरापुर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में 31 मार्च से श्री हनुमद महापुराण कथा का आयोजन किया गया है जिसके तहत रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं। जहां 31 मार्च को विशाल शोभायात्रा, सुंदर कलश यात्रा निकालकर कथा स्थापना की गई। जिसके दूसरे दिन हनुमान कथा, पुराण का महत्व ,हनुमान कथा की रचना, उसका श्रवण और हनुमान चालीसा के महत्व की संगीत में प्रस्तुति दी गई, तो वही आज सोमवार को हनुमान जन्मोत्सव का संगीत मय वाचन किया गया। बताया जा रहा है कि इसी तरह रोजाना श्री हनुमद महापुराण कथा के तहत श्री हनुमान जी के विभिन्न प्रसंगों का संगीत में वर्णन किया जाएगा। वहीं 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर हवन, पूजन, यज्ञ, हनुमान जन्मोत्सव सहित विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ महा भंडारे का वितरण कर श्री हनुमद महापुराण कथा कार्यक्रम का समापन किया जाएगा

सांसारिक कष्टों से दूर रहने किया गया आयोजन – प. विजय तिवारी
आयोजन को लेकर की गई चर्चा के दौरान कथावाचक आचार्य श्री विजय तिवारी ने बताया कि भक्तों को ज्ञान देने के लिए इस कथा का आयोजन किया गया है। जो व्यक्ति सनातन धर्म और ईश्वर को भूल गए हैं, उनके लिए यह खास आयोजन है। यदि मनुष्य को भवसागर को प्राप्त करना है तो भगवान का नाम जपना होगा। हीरापुर के संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में 31 मार्च से 6 अप्रैल तक यह संगीत मय आयोजन किया गया है। जिसके तहत रोजाना ही विभिन्न प्रसंगों की संगीत मय प्रस्तुति दी जा रही है। 6 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ इस कथा का समापन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि जो मनुष्य भक्ति भाव के साथ हनुमान चालीसा पढता है, हनुमान जी की पूजा वंदना करता है उसे अष्ट सिद्धि की प्राप्ति होती है और वह सांसारिक कष्ट से हमेशा दूर रहता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here