6 मरीजों का किया जा रहा है उपचार

0

स्वास्थ्य विभाग द्वारा फरवरी माह में पहली बार 19 फरवरी को कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी गई कि जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनको होम आइसोलेट कर में इलाज किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 फरवरी  की स्थिति में बालाघाट जिले में कोरोना के 06 मरीज हैं और उन्हें होम आईसोलेशन में रखकर उनका उपचार किया जा रहा है। 

जिले में 18 फरवरी तक कुल 3190 मरीज कोरोना पाजेटिव पाये गये है। इसमें से 14 मरीजों की मृत्यु हो गई है और 3170 मरीज ठीक हो चुके है। कोरोना जांच के लिए बालाघाट जिले से 80 हजार 13 सेंपल भेजे जा चुके है। 14 से 16 फरवरी तक जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया गया है। 17 एवं 18 फरवरी को कोरोना का एक-एक मरीज पाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here