6 माह के बेटे के साथ माँ ने किया अग्नि स्नान!

0

दूधमुहे बेटे को गोद मे रखकर किया था अग्नि स्नान

घरेलू विवाद के चलते ग्राम पुनी में हुई घटना

मेडिकल कॉलेज ले जाते समय भंडारा के पास हुई दोनो की मौत

जिले के रामपायली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम पुनी में एक महिला ने अपने 6 माह के दुधमुहे मासूम बेटे को गोद में रखकर अग्नि स्नान कर ली। इस घटना में दोनो मा बेटे की मौत हो गई ।

जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को सुबह 10 बजे करीब यह घटना घरेलू विवाद के चलते हुई ।आग से झुलसी नविता पति सुभाष पटले 23 वर्ष ग्राम पुनी निवासी को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया था। जहां से दोनों मां-बेटे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नागपुर रेफर कर दिया गया था। जहां पर रास्ते मे भण्डारा के पास दोनों की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल 2019 में नविता का विवाह सुभाष पटले ग्राम पुनी निवासी के साथ सामाजिक रीति रिवाज की हुआ था।

6 माह पहले ही नविता ने बेटे शौर्य को जन्म दी थी। बताया कि पिछले कुछ माह से नविता और उसके ससुराल वालों के साथ कुछ बातों को लेकर विवाद चल रहा था। यह भी बताया गया है कि 14 जनवरी को सुबह 10 बजे नविता और उसके ससुर लिखनलाल के बीच घरेलू बातों को लेकर विवाद हुआ था रात में भी स्थिति सामान्य रही।

15 जनवरी को सुबह घरेलू बातों को लेकर नविता और उसके ससुर लीखनलाल पटले के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद मोहल्ले वालों ने नविता की कमरे से धुंआ निकलते देखे ,दौड़े कर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे नविता और उसका मासूम बेटा शौर्य आग की लपटों में घिरे हुए थे।

मोहल्ले वालों ने पानी डालकर आग बुझाई और 108 एंबुलेंस को सूचना दिए ।सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस का पायलट फरहान शेख और ईएमटी सुनील चौहान एंबुलेंस लेकर ग्राम पूनी पहुंचे और आग से झुलसे दोनों मां-बेटे को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया था। इसके बाद उचित इलाज के लिए नागपुर रेफर किया गया था जहां रास्ते में दोनों मां-बेटे की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here