कोलकाता: भारतीय टीम से बाहर चल रहे मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वह विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेले। अब रणजी ट्रॉफी में उन्होंने शतक ठोक दिया है। मेघालय के खिलाफ ग्रुप राउंड के आखिरी मैच में वह नर्वस नाइंटीज का शिकार हो गए थे। लेकिन क्वार्टर फाइनल की दूसरी पारी में रहाणे शतक लगाया।
रहाणे के 41वां फर्स्ट क्लास शतक
मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 165 गेंदों पर शतक पूरा किया। वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। वह 108 रनों की पारी खेलने के बाद मैच के चौथे दिन पहले सेशन में पवेलियन लौटे। 36 साल के रहाणे ने अपनी 180 गेंदों की पारी में 13 चौके लगाए। यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका 41वां शतक है। अभी तक वह 59 फिफ्टी भी लगा चुके हैं। रहाणे ने सूर्यकुमार यादव के साथ चौथे विकेट के लिए 129 और शिवम दुबे के साथ 5वें विकेट के लिए 85 रन जोड़े।
पिछले 6 मैच में तीन नर्वस नाइंटीज
अजिंक्य रहाणे बार-बार शतक के करीब जाकर चूक जा रहे थे। पिछले 6 मैचों में वह 3 बार 90 और 99 के बीच आउट हो चुके थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आंध्रा के खिलाफ वह 95 रन बनाकर आउट हुए। फिर सेमीफाइनल में बड़ौदा के खिलाफ 98 रन बनाए। मेघालय के खिलाफ पिछले रणजी मैच में उनके बल्ले से 96 रनों की पारी निकली। रहाणे ने 2023 में भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।
मुंबई ने दिया 354 रनों का लक्ष्य
रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हरियाणा के सामने 454 रनों का लक्ष्य है। पहली पारी में 113 रनों पर 7 विकेट खोने के बाद भी मुंबई 315 रन तक पहुंच गई। तनुश कोटियान ने 97 और शम्स मुलानी ने 91 रन बनाए। जवाब में हरियाणा का स्कोर एक समय 257 रनों पर 4 विकेट था। फिर टीम की पारी 301 पर ही सिमट गई। अपनी दूसरी पारी में मुंबई ने 339 रन बनाए।