600 सौ की रेत- 2 हजार,पीएम आवास हितग्राहियों की रेत का मामला !

0

लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत सिहोरा 18 फरवरी को सीएम आवास की दवाइयों के रेत के लिए उपजे विवाद के बाद 19 फरवरी को सिहोरा गांव में ही बैठक लालबर्रा तहसीलदार, थाना प्रभारी लालबर्रा और 1 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायत के प्रधान सहित ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में १८ फरवरी को छिंदलई घाट से छिंदलई के ट्रेक्टर संचालकों के द्वारा रेत नही लाने दिये जाने सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गई साथ ही यह भी कहा गया कि जब पीएम आवास के हितग्राही रेत लेने छिंदलई घाट जाते है। ट्रेक्टर को वापस कर दिया जाता है जिसके कारण रेत की समस्या बनी हुई है और शासन के द्वारा पीएम आवास के लिए रेत उपलब्ध करवाने के लिए छिंदलई घाट स्वीकृत किया गया है। उसके बावजूद छिंदलई के ट्रेक्टर संचालक अपनी मनमानी कर रहे है जो गलत है।

रेत ठेकेदार ने कहा कि छिंदलई में ट्रेक्टर संचालकों के द्वारा रेत परिवहन के लिए रेम्प बनाया गया है इसलिए वे उक्त रेम्प से रेत लाने के लिए मना कर रहे है, पीएम आवास के लिए अन्य ग्राम के ट्रेक्टर संचालक रेत लेने आते है तो उनके लिए अलग से रेम्प बना दिया जायेगा और ६०० रूपये की रायल्टी जमा कर वे रेत ला सकते है।

इस दौरान ग्राम प्रधानों व पीएम आवास के हितग्राहियों ने कहा कि शासन पीएम आवास नि:शुल्क में दे रही है तो रेत भी नि:शुल्क में प्रदान करें क्योंकि ६०० रूपये रायल्टी देने के बाद भी उसका परिवहन अधिक लग रहा है और एक ट्राली रेत २००० रूपये में पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here