65 वर्षीय वृद्धा की उसके घर मे हत्या

0

बालाघाट जिले की गढ़ी थाना क्षेत्र में आने वाले ठाकुर टोला में अज्ञात हत्यारे ने एक वृद्धा की उसके घर में हत्या कर दी। 10 अगस्त की रात्रि में यह वारदात उस समय हुई जब यह वृद्धा अपने घर में अकेली थी। घटना की सूचना मिलती ही गढ़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतिका गोथरीन बाई पति धीरपाल धुर्वे 65 वर्ष का शव उसके घर के अंदर से बरामद किये और पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस वृद्धा की किस वजह से हत्या की गई अभी पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हो पाया है। गढ़ी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोथरीन बाई मूल रूप से ग्राम बैजलपुर निवासी थी। जो 25-30 साल से अपने पति धीरपाल धुर्वे के साथ ठाकुर टोला में रहकर दोनों पति-पत्नी यहां की डेयरी में काम करते थेऔर दोनों यहीं पर बस गये थे। परिवार में एक बेटा और एक बेटी है बेटा हीरालाल धुर्वे की पहले ही मौत हो चुकी है जिसके दो बेटे हैं। गोथरीन बाई की लड़की की लड़की उसके पास रहती थी। किंतु शादी होने के बाद वह अपने ससुराल चली गई थी। हाल ही में गोथरीन बाई अकेली थी और उसके पति धीरपाल धुर्वे मौत हो चुकी थी। गोथरीन बाई को अपने पति और अपनी भी पेंशन मिलती थी।। समय-समय पर ठाकुर टोला गोथरीन बाई के नाती आते जाते रहते थे। कुछ दिन पहले ही गोथरीन बाई ने अपने नाती सुनील धुर्वे के साथ बैंक जाकर बैंक से 30 हजार रुपये निकाल कर लाई थी। 10 अगस्त की रात्रि में गोथरीन बाई को पड़ोसी ने घर में देखे थे। 11 अगस्त को सुबह 8:00 बजे गोथरीन बाई के घर में कोई आहट नहीं होने पर मोहल्ले पड़ोस वालों ने उसके घर में जाकर देखें ।दरवाजा अध खुला हुआ था और कमरे के अंदर गोथरीन बाई की जमीन में खून से सनी हुई लाश पड़ी हुई थी। जिसकी सूचना मिलते ही गढ़ी थाना प्रभारी भूपेंद्र पन्द्रों अपने स्टाफ के साथ ठाकुर टोला पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। रात्रि 12:00 बजे से सुबह 6:00 7:00 बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर गोथरीन बाई के सिर कनपटी में धारदार कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। खबर मिलते ही गोथरीन बाई परिवार के लोग भी आ चुके थे। थाना प्रभारी श्री पन्द्रों ने गोथरीन बाई का शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिएऔर इस वृद्धा की हत्या करने के आरोप में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 103 (1) भारती न्याय संहिता 2023 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। दरवाजा खुला होने से गोथरीन बाई की हत्या किसी परिचित व्यक्ति द्वारा ही किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। आगे जांच गढ़ी थाना प्रभारी भूपेंद्र पन्द्रों द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here